जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): पी. सी. एम. एस. ड्डी. कॉलेज फॉर वीमेन, जालंधर के कोस्मैटोलॉजी विभाग की तरफ से यू. जी. सी. की कम्युनिटी कॉलेज स्कीम तहत 2015 से ब्यूटी एंड बॉडी फिटनेस (दो वर्षीय एडवांस डिप्लोमा) कोर्स सफलता पूर्वक चल रहा है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. किरण अरोड़ा ने इस कोर्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया की बारवीं करने के बाद कोई भी छात्रा यह कोर्स कर सकती है, जिसने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारवीं पास की है। इस कोर्स की पढाई के लिए किसी प्रकार का अंतराल मायने नहीं रखता। यह कोर्स ख़ास तौर पर कौशल विकास पर आधारित है। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा व्यवहारिक प्रशिक्षण देना है।
इस कोर्स को पूरा करने के पश्चात लड़कियों को आर्थिक तौर पर दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। क्योंकि यह कोर्स उनको ब्यूटी उद्योग के क्षेत्र में हेयर स्टाइलिस्ट, ब्यूटिशियन, योगा प्रशिक्षक डाइट एक्सपर्ट, मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर नौकरी के अवसर प्रदान करता है। इसके इलावा लड़कियां अपना निजी ब्यूटी पार्लर चला सकती हैं । कॉलेज का कोस्मैटोलॉजी लैब पूरी तरह से आधुनिक, नवीनतम उत्पादों तथा मशीनों से सुसज्जित है। कॉलेज का स्टाफ भी उच्च शिक्षित तथा अनुभवी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------