
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) – PM Modi Visit Punjab : आम आदमी पार्टी पंजाब के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने आज पंजाब भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब आना चाहते हैं तो आएं, लेकिन कम से कम पंजाब के लिए राहत पैकेज की घोषणा तो होनी चाहिए और साथ ही पंजाब का केंद्र पर जो भी पैसा बकाया है, वह भी दिया जाना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 सितंबर को बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे से पहले ही पंजाब की सियासत गर्मा गई है। आज पंजाब आम आदमी पार्टी के प्रधान अमन अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मांग की कि यह दौरा केवल डिजास्टर टूरिज्म बनकर न रह जाए। पीएम मोदी गुरदासपुर जाकर जमीनी स्तर पर हालात देखेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़े राहत पैकेज का भी ऐलान कर सकते हैं। बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है, जबकि 1.75 लाख हेक्टेयर भूमि पर खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











