चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Permits of Bus Companies Canceled : ट्रांसपोर्ट विभाग की तरफ हाईकोर्ट के आदेशों पर कार्रवाई करते हुए डीटीसी एवं आरबिट समेत 8 कंपनियों के 39 परमिट रद्द कर दिए गए हैं। जिन ट्रांसपोर्ट कंपनियों के परमिट रद्द किए गए हैं उनमें डबवाली ट्रांसपोर्ट के 13, आरबिट के 12, जुझार बस सर्विस के 7 और न्यू दीप बस कंपनी के 3 परमिट शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि आरबिट बस कंपनी बादल परिवार से संबंधित है। आर.टी.ए. सचिव बठिंडा ने फिरोजपुर, पटियाला और जालंधर के आर.टी.ए. सचिवों को पत्र लिखा है।
Permits of Bus Companies Canceled : पत्र में लिखा गया है कि जिन परमिटों को रद्द किया गया है उन्हें कार्यालय के अधीन तैयार किए जा रहे टाइम टेबल में शामिल न किया जाए। जिन टाइम टेबलों में ये परमिट हैं, उन्हें हटाया जाए। इसके साथ ही जी.एम. पी.आर.टी.सी. फरीदकोट, बठिंडा, बरनाला और बुढलाडा को पत्र लिख कहा गया है कि इन परमिटों पर चलने वाली बसों को तुरंत बस स्टैंड पर रोका जाए। मालिकों को कंपनियों के रद्द किए गए परमिट कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए गए है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------