जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Parkash Singh Badal Death : पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व अकाली दल सुप्रीमो सरदार प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार शाम को निधन हो गया। वह 96 साल के थे। शुक्रवार को तबीयत खराब होने के चलते उन्हें मोहाली के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। उनके निधन पर केंद्र सरकार ने जहां दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है वहीं पंजाब सरकार ने भी बुधवार को सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है।
उनके पार्थिव शरीर को बुधवार सुबह 10:00 पार्टी के सेक्टर 28 चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में लाया जाएगा जहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे। दोपहर 12:00 चंडीगढ़ से उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी जोकि राजपुरा, पटियाला, संगरूर, रामपुरा फूल व बठिंडा से होते हुए गांव बादल पहुंचेगी। सरदार प्रकाश सिंह बादल का अंतिम संस्कार 27 अप्रैल को दोपहर 1:00 बजे गांव बादल में किया जाएगा।
राजनीति के कई रिकॉर्ड हैं स्व. बादल के नाम
पंजाब की राजनीति के बाबा बौहड़ कहे जाने वाले सरदार प्रकाश सिंह बादल पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे हैं। पहली बार वे 1957 में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ कर विधायक बने थे। सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बनने के साथ सबसे अधिक उम्र के मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड भी प्रकाश सिंह बादल के नाम है। इसके अलावा सबसे लंबा समय मुख्यमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड भी प्रकाश सिंह बादल के नाम है।
स्व. बादल के निधन पर राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री भगवंत मान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई राजनीतिक व सामाजिक शख्शियतों ने शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने कहा कि प्रकाश सिंह बादल के निधन से अत्यंत दु:ख हुआ। वह भारतीय राजनीति की एक महान हस्ती थे। वे एक उल्लेखनीय राजनेता थे, जिन्होंने हमारे देश के लिए बहुत योगदान दिया। उन्होंने पंजाब की प्रगति के लिए अथक परिश्रम किया और कठिन समय में राज्य को सहारा दिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------