फरीदकोट (वीकैंड रिपोर्ट) : New SSP of Faridkot : 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी वरुण शर्मा ने आज एसएसपी का कार्यभार संभाल लिया। उन्होंनेे पंजाब सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें बाबा फरीद जी की पवित्र नगरी में आकर सेवा करने का मौका मिला है। एसएसपी शर्मा ने विभाग के सभी अधिकारियों के साथ बैठक के उपरांत कहा कि उनका मूल एजेंडा कानून व्यवस्था बनाए रखना, जान-माल की रक्षा करना, नशे के खिलाफ काम करना है। उन्होंने कहा कि वह इसके लिए समूह संगठनों और आम जनता का सहयोग भी मांगेंगे।
यह भी पढ़ें : Weather Forecast Punjab – पंजाब में आज शाम से बदलेगा मौसम, अगले 2 दिन बारिश के आसार
New SSP of Faridkot : इसके अलावा शांतिपूर्ण मतदान कराना उनका मुख्य कार्य है, ताकि फरीदकोट के लोग सुरक्षित महसूस करें और जनता की शिकायत का समय से निस्तारण हो यह मुख्य उद्देश्य होगा। उन्होंने फरीदकोट के लोगों से जिले में खुशहाली व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की। फरीदकोट पहुंचने पर उन्हें पंजाब पुलिस की टीम ने गार्ड आफ गार्ड दिया । इस मौके पर एसपीएच कुलदीप सिंह सोही, बाल कृष्ण शर्मा एसपीडी, भूपिदर सिंह एसपी आपरेशन, डीएसपी यादविदर बाजवा आदि अधिकारी मौजूद रहे।