जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : Karwa Chauth Wishes : करवा चौथ का व्रत प्रत्येक वर्ष हिन्दू कलैंडर में कार्तिक माह के क्रष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन किया जाता है। करवा चौथ का व्रत भगवान गणेश की आराधना के साथ किया जाने वाला व्रत है। इस व्रत को सभी सुहागिन महिलाएं रखती है और अपने पति ली लंबी उम्र के लिए रखती है। साथ ही चंद्र दर्शन के बाद व्रत का पारण आता है, तो आइए इस अवसर को और भी खास बनाने के लिए यहां दिए गए हार्दिक संदेश अपने पार्टनर्स को साझा करते हैं।
Karwa Chauth Wishes : भेजें ये संदेश :-
1. करवा चौथ तो बहाना है,
असली मकसद तो पति को याद दिलाना है…
कि कोई है,
जो उसके इंतजार में दरवाजे पर
टकटकी लगाए रहती है,
पति के इंतज़ार में…
सदा आँखें बिछाए रहती है!!
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
2. आज फिर आया है मौसम प्यार का,
ना जाने कब होगा दीदार चाँद का,
पिया मिलन की रात है ऐसी आयी,
आज फीर निखरेगा रूप मेरे यार का।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
3. सुबह से भूखी है,
उसका गला भी सूखा जाता है,
इस पर उसका कोई ज़ोर नहीं,
उसे प्यार जताने का
बस यही तरीका आता है!!
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
4. चाँद आएगा सनम,
बस तुम्हारा इन्तजार है,
बैठे है राहों पर निगाहें लगा के,
और दिल बेकरार है!
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
5. फेसबुक, ट्वीटर से मतलब नहीं उसे,
ना फोन पे WhatsApp चलाना आता है,
यूँ तो कोई जिद नहीं करती,
पर प्यार से रूठ जाना आता है!!
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
6. एक अदा आपकी दिल चुराने की,
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,
चेहरा आपका चाँद और जिद हमारी चाँद को पाने की!!
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
7. ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए,
मुझे बस तेरी की एक झलक चाहिए,
आज भीगी हें पलके तुम्हारी याद में,
आकाश भी सिमट गया अपने आप में,
औंस की बूँद ऐसे गिरी ज़मीन पर,
मानो चाँद भी रोया हो तेरी ही याद में,
है चाँद सितारों में चमक तेरे प्यार की,
हर फूल से आती है महक तेरे प्यार की!!
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
8. ख़ुशी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आज़ाद करना,
बस एक गुजारिश है आपसे,
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना!!
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
9. दिल मेरा फिर से तेरा प्यार माँगे,
प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार माँगे,
प्रेम,स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी,
ऐसा साथी पूरा जग संसार माँगे।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
10. दिल खुशियों का आशियाना है,
इसे दिल में बसाये रखना,
पत्नी रखती है व्रत आपके लिए,
आप भी इन्हें ज़िन्दगी भर हसाए रखना!!
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
11. करवा चौथ का पावन व्रत,
आपके लिए मैंने किया है क्यूंकि,
आप ही के प्रेम और सम्मान ने
जीवन को नया रंग दिया हैं.
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
12. आज सजी हूं दुल्हन सी मैं,
कब पिया तुम आओगे
अपने हाथों से पानी पिलाकर
कब गले लगाओगे.
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------