
शाहकोट (सोनू मित्तल) : MLA Promised to Grante : स्वर्गवासी लालचंद सरपंच सैदपुर झिड़ी को अलग-अलग आगूओ ने श्रद्धांजलियां भेंट की। सरपंच लालचंद का पूर्व कुछ दिन पहले अचानक देहांत हो गया था। विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया ने श्रद्धांजलि भेंट करते हुए कहा कि लालचंद के अचानक चले जाने से जहां परिवार को घाटा पड़ा है वहीं कांग्रेस पार्टी को भी बहुत बड़ा घाटा पड़ा है। उन्होंने सरपंच लालचंद की यादगार बनाने के लिए एमपी फंड में से 5 लाख रुपए की ग्रांट देने का वादा किया। इस मौके मार्केट कमेटी शाहकोट के चेयरमैन सुरिदरजीत सिंह चढ्ढा, जसविंदर सिंह सेवा मुक्त तहसीलदार, भारतीय किसान यूनियन एकता ( उगराह ) के सीनियर आगू मास्टर गुरचरण सिंह चाहल ने भी संबोधन किया।
यह भी पढ़ें : Punjab Cabinet Meeting – पंजाब कैबिनेट बैठक में बड़े फैसले, मान सरकार करेगी 26 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां
इससे पहले श्री सुखमणि साहिब के पाठ के भोग डाले गए उपरांत भाई गुरप्रीत सिंह सुलतानपुर लोधी वालों के कीर्तनी जत्थे ने वैराग मई कीर्तन करके जिंदगी और मौत के फलसफे का वर्णन किया। पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहकोट और सीपीआई के सीनियर आगू कामरेड चरणजीत थम्मूवाल की ओर से शोक मते भेजे गए। इस मौके औरों के इलावा मार्केट कमेटी शाहकोट के पूर्व चेयरमैन गुलजार सिंह थिंद, पूर्व वाइस चेयरमैन यशपाल गुप्ता, नगर पंचायत शाहकोट के अध्यक्ष सतीश रिहान, ब्लॉक अध्यक्ष हरदेव सिंह बदेशा, सुखदीप सिंह सोनू कंग पिए शेरोवालिया, बूटा सिंह कलसी, बिक्रमजीत सिंह बजाज,
MLA Promised to Grante : सेवा मुक्त प्रिंसिपल जसवीर सिंह विरदी, प्रिंसिपल राजेश कुमार पराशर, राज कुमार राजू और रोमी गिल दोनों पार्षद, कामरेड मलकीत भोएपुरी, सुरिंदर सिंह गिल पूर्व मेंबर पंचायत, डॉ सुरेंद्र सिंह भट्टी, डॉक्टर अरविंदर सिंह रूपरा पूर्व पार्षद, बबलू रिहान, आशीष अग्रवाल, निक्का धंजू , तरसेम धंजू , एडवन मेंबर पंचायत, पूर्व सरपंच रणवीर सिंह राणा, चेयरमैन मनजीत सिंह, बलविंदर सिंह बंसल, विंदर नाहर, बलविंदर गिल, बलबीर चंद, प्रीतम सिंह पूर्व सरपंच, अमरजीत नाहर, अमरीक सिंह मेंबर पंचायत, रंजीत सिंह पूर्व मेंबर पंचायत, नरेंद्र पाल सिंह भट्टी चेंबर पंचायत, सुखविंदर सिंह सुखा पूर्व मेंबर पंचायत, अमन मसीह पूर्व मेंबर पंचायत, मास्टर सुच्चा सिंह मट्टू , अमरजीत सिंह बिट्टू सरपंच हाजीपुर, बलदेव सिंह पूर्व सरपंच हाजीपुर आदि उपस्थित थे जबकि इस मौके पर सचिव का फर्ज अमनदीप सैदपुरी ने निभाया।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











