
पटियाला (वीकैंड रिपोर्ट) : MLA Pathanmajra files for anticipatory bail : शादी का झांसा देकर रेप, पैसे वसूलने, अश्लील वीडियो बनाने और धमकाने जैसे गंभीर आरोपों से घिरे आम आदमी पार्टी (AAP) के सनौर से विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पठानमाजरा ने पटियाला कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। आज उनकी याचिका पर सुनवाई होगी, जिसमें सरकार और बचाव पक्ष के वकील बहस करेंगे। हाल ही में पठानमाजरा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें विधायक ने पंजाब सरकार और विधायकों को चुनौती भी दी है।
पठानमाजरा ने कहा कि उन्हें पंजाब के पक्ष में बोलने की सजा मिल रही है। परिवार को भी हद से ज्यादा परेशान किया जा रहा है। पत्नी बीमार है और उन्हें इलाज के लिए भी घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है, ऐसे में अगर उन्हें कुछ होता है तो इसके लिए सीधे तौर पर सरकार जिम्मेदार होगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











