जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Mahashakti Yagya in Sri Sri Gyan Vikas Kendra: मास्टर्स मास्टर ऑफ़ द यूनिवर्स श्री श्री सुदर्शन जी और श्री माता जी के सानिध्य में 27 फरवरी को महाशक्ति यज्ञ करवाया जा रहा है। यह महाशक्ति यज्ञ 27 फरवरी को सोमवार 2 बजे से शुरू होगा। यज्ञ का स्थान My Home, 64, ओल्ड जवाहर नगर, जालंधर है। यज्ञ में गुरु जी के साथ मेडिटेशन के बाद लंगर होगा।
यह भी पढ़ें : Jaya Kishori Shrimad Bhagwat : श्रीमद् भागवत के तीसरे दिन उमड़ा भक्तों का सैलाब, भजनों पर मंत्र मुग्ध हो झूमते हुए दिखे श्रद्धालु
Mahashakti Yagya in Sri Sri Gyan Vikas Kendra : श्री श्री ज्ञान विकास केंद्र की तरफ से अपील की गई है कि इस दिव्य अवसर पर यज्ञ, सत्संग और लंगर में अपना योगदान देकर अपने प्यार और धन्यवाद को व्यक्त करें और पुण्य के भागीदार बनें। भागीदार बनने के लिए आप इस Paytm/PhonePe /GooglePay:9876010090 पर राशि भेज सकते हैं। जमा करने पर 9876010090 पर कन्फर्म करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------