
Ludhiana Police Station (वीकैंड रिपोर्ट): लुधियाना से एक खबर सामने आई है। अब शहर में जमीन, पैसों और शादी-विवाह से जुड़े झगड़े थाने के SHO नहीं संभालेंगे। वहीं, इन मामलो की अब जांच डी.सी.पी, एडीसीपी और एसीपी रैंक के अफसर करेंगे।
जानकारी के अनुसार पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने ये आदेश हाल ही में जारी किया है कि भ्रष्टाचार और पक्षपात रोकने के लिए ये एक अहम फैसला है। सूत्रों का कहना है कि ऐसे केसों में जांच लंबी चलती है और थाने के अधिकारी अदालत में पेशी और कानून व्यवस्था से जुड़े कामों में व्यस्त रहते हैं, इसलिए जांच में देरी न हो तो कमिश्नर स्वपन शर्मा ने ये फैसला लिया है। इसलिए एसीपी और उससे ऊपर के अधिकारी इन केसों को संभालेंगे।
आपको बता दें दि कमिश्नर ने बताया कि उनके पास 25 गजटेड अधिकारी हैं और वे फुल टाइम केसों की जांच कर सकते हैं। इस वजह से लोगों को न्याय मिलने में देरी नहीं होगी। सूत्रों का कहना है कि शिकायतकर्ता कई बार ये आरोप लगाते हैं कि थाने में सुनवाई नहीं हो पा रही इसलिए लापरवाही बरतने वालों पर सी.पी. लगातार कार्रवाई कर रहे हैं आपको बता दें कि कमिश्नर ने पिछले 19 दिनों में 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











