शाहकोट (वीकैंड रिपोर्ट) – Kabaddi player suicide : पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक कब़ड्डी खिलाड़ी ने आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम गुरविंदर सिंह निवासी बुढ़ांवाल, शाहकोट है। पुलिस ने मृतक के पिता के बयानों पर बुढनवाल के रहने वाले पुलिसकर्मी दोस्त रमन, उसकी पत्नी ज्योति और सास के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Kabaddi player suicide : मृतक के पिता ने कहा कि बेटे गुरविंदर का रमन के घर काफी आना जाना था। बीते दिन जब गुरविंदर रमन के घर गया था तो उसकी रमन की पत्नी ज्योति से किसी बात को लेकर बहस हुई और बात झगड़े तक पहुंच गई। इसे लेकर ज्योति द्वारा रमन और सास सहित मामले की पुलिस को शिकायत कर दी गई। इसी कारण गुरविंदर को पुलिस ने थाने में पूछताछ के लिए बुलाया था। गुरविंदर को रात में थाने बुलाया गया लेकिन परिजन गांव के कुछ लोगों के साथ थाने पहुंचे और किसी तरह गुरविंदर को घर लेकर आ गए। वहां गुरविंदर ने अपने परिवार से बताया कि पुलिस ने उसे काफी परेशान किया, मगर उसका कोई कसूर नहीं है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------