Jalandhar Bye-election 2023
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट ) : पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट, मेघालय की सोहियोंग, यूपी में स्वार, छानबे और ओडिशा की झारसुगड़ा विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी है। नौ विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता 1972 केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम साढ़े छह बजे तक वोट डाल सकेंगे। 16 लाख से ज्यादा मतदाता 19 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। जालंधर लोकसभा (आरक्षित) सीट कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन के बाद खाली हुई थी।
यह भी पढ़ें : Lok Sabha by-election Polling : पोलिंग टीमें ईवीएम मशीनों के साथ रवाना, कुल 1621800 मतदाता, 19 उम्मीदवार चुनावी मैदान में, 9 विधानसभा क्षेत्रों में 1972 केंद्रों पर होगा मतदान
Jalandhar Bye-election 2023
इस बार यहां मुकाबला चतुष्कोणीय है। निर्वाचन क्षेत्र में कुल 16,21,800 मतदाता हैं, जिनमें 8,44,904 पुरुष और 7,76,855 महिलाएं और 41 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. इस सीट पर उपचुनाव में चार महिलाओं समेत कुल 19 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतगणना 13 मई को होगी. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. लोकल पुलिस स्टॉफ के साथ पैरामिलिट्री फोर्सेज की भी 70 कंपनियों को निगरानी के लिए तैनात किया गया है.