कपूरथला (वीकैंड रिपोर्ट): नेहरू युवा केन्द्र (भारत सरकार) के सहयोग से वह डिस्ट्रिक्ट यूथ कोऑर्डिनेटर स्वाति कुमार के मार्गदर्शन से साहिबजादा अजीत सिंह स्पोट्र्स क्लब रजिस्टर्ड द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय लाइट हाउस निर्मल एनक्लेव रेल डिब्बा कारखाना कपूरथला के पास बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि बी के लक्ष्मी बहन ने आए हुए सभी मेहमानों खासकर महिलाओं के सशक्तिकरण होने पर बिल देते हुए कहा कि हमेशा नारी को आगे क्यों रखा है, क्योंकि महिला पढ़ी लिखी होती है तो पूरे कुल को पढ़ा सकती है और नारी को हमेशा सम्मान मिलता है। जैसे श्री राधा कृष्ण, सीताराम, लक्ष्मी नारायण आदि, आज की नारी क्या नहीं कर सकती यदि महिला झूला-झुला सकती है तो विश्व का भार भी उठा सकती है।
इस अवसर पर एडवोकेट आकांक्षा शर्मा ने लड़कियों व महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारियां देते हुए कहा कि आज उन्हें किसी से घबराने की जरूरत नहीं बल्कि किसी द्वारा सताया या धमकाया जाता है तो तुरंत अपने माता-पिता या जो भी संबंधित अधिकारी जो कानून की जानकारी रखते हों , उन्हें बताना चाहिए तो उस व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दी जा सकती है। इस अवसर पर शीतल छाया व बी के अनिल शर्मा ने सशक्त महिला के ऊपर एक बहुत ही सुंदर कविता पाठ किया जिसे सभी दर्शकों ने भरपूर सराहा। प्रिंसिपल उषा रतडा ने महिलाओं को अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार देने पर विशेष जोर दिया ताकि समाज को एक नई दिशा प्रदान की जा सके।
इस विशेष अवसर पर 8 से 22 मार्च 2020 तक चलाए जा रहे पोषण पखवाड़े के अन्तर्गत सचिव वर्कर्स क्लब नरेश भारती ने गर्भपात में सुरक्षा, विवाह की सही उम्र ,बच्चों की सही देखभाल, समय पर टीकाकरण, 2 साल तक बच्चे को मां का दूध पिलाना अनिवार्य, खानपान का विशेष ध्यान रखना तथा बच्चों के पहले 1000 दिनो में पर्याप्त पोषक तत्वों का ध्यान रखना आदि विषयों पर प्रकाश डाला। भारत में केरोना वायरस से ना घबराकर उसके बारे में सभी को सुरक्षित कैसे रखा जाए इस विषय में जानकारी दी गई। वर्कर्स क्लब के सांस्कृतिक सचिव अवतार सिंह ने बहू बेटी को एक समान समझने पर सभी महिलाओं से आग्रह किया।
इस अवसर पर सृजनहारी मैं धी पंजाब, बाबा दीप सिंह नगर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जिसमें पंजाब के उभरते सूफी गायक अमन ने अपनी सूफी गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन शीतल छाया, नंदनी ने बखूबी निभाया। साहिबजादा अजीत सिंह स्पोट्र्स क्लब के प्रधान अंशुल ने आए हुए सभी मेहमानों को महिला दिवस पर अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद किया तथा कार्यक्रम में भाग लेने वालों को सम्मान चिन्ह भेंट किए। इस अवसर पर नरेश भारती, बी के विजय बहन, बी के राधा बहन, बी के जे पी शर्मा भाई, बी के भरत भाई, राजकुमार, किरन, बाबा दीप सिंह जी, पंच देवेंद्र कौर, ऋतु सिंह, बलजीत कौर, ईशा हरपाल कौर, राष्ट्रीय युवा वालंटियर हरप्रीत, भुपिंदर, विनय आदि मौजूद थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------