जालंधर : कोविड महामारी के चलते शिक्षा प्रणाली में डिजिटल प्लेटफॉर्म की जरुरत बहुत बढ़ गई है। इस स्थिति का मनन करने के उद्देश्य से हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग इंग्लिश की ओर से ‘टीचिंग ऑफ़ इंग्लिश लैंग्वेज इन पोस्ट कोविड इरा’ विषय पर इंटरनेशनल वेबिनार का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस वेबिनार का आयोजन नेलटा के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशानिर्देशानुसार किया गया। वेबिनार कोऑर्डिनेटर विभागाध्यक्षा श्रीमती ममता तथा कोऑर्डिनेटर डॉ. रमनीता सैनी शारदा थे।प्राचार्या डॉ. सरीन ने विभिन्न देशों से विशेषज्ञों का डिजिटल प्लेटफार्म पर स्वागत किया जिनमें मोतीकला सुब्बा दीवान, प्रेजिडेंट नेलटा, डॉ. तमस किस, मलेशिया, डेविड पेररोडिन, थाईलैंड, हेन्ड्रीवानतो इंडोनेशिया तथा पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से इशिता सरीन शामिल थे।
श्रीमती ममता ने विभाग का परिचय दिया। मोतीकला दीवान ने पैन वल्र्ड में ऑनलाइन टीचिंग के स्कोप पर बात की, वहीं डॉ. तमस ने मलेशिया के परिवेश में चर्चा की। डेविड ने कहा कि ऑनलाइन टीचिंग अध्यापकों तथा विद्यार्थियों दोनों के लिए काफी चैलेंज भरा कार्य है।
इशिता सरीन ने इंग्लिश लैंग्वेज में वर्तमान ट्रेंड्स तथा विद्यार्थियों के करियर अवसरों पर बात की। इस वेबिनार में 950 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया जो विश्व के विभिन्न कोनों से थे। श्रीमती रितु बजाज ने सभी का धन्यवाद किया। विभाग के फैकल्टी सदस्य श्रीमती क्रांति वधवा, श्रीमती लवलीन कौर, श्री नीरज अग्रवाल, श्री परमिंदर तथा सुश्री स्वाति सूरी भी उपस्थित थे।