फरीदकोट (विपन मितल) : Instructions for Wheat Distribution by FCI : जहां केंद्र सरकार एवं पंजाब सरकार लोगों को नई नई स्कीमें देने का वादा कर रही हैं वहीं पर आम लोगों को डिपो होल्डर से मिलने वाली गेहूं की पर्ची बनाने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है जिसके तहत एक डिपो होल्डर ने अपना नाम ना छापने के तहत बताया कि डायरेक्टर फूड सप्लाई पंजाब द्वारा एक पत्र जारी किया गया था
यह भी पढ़ें : Sidhu Arrested with Ministers – U.P बार्डर पर जबरदस्त हंगामा, सिद्धू के साथ पंजाब के मंत्रियों को पुलिस ने हिरासत में लिया
Instructions for Wheat Distribution by FCI : जिसमें लिखा था कि डिपो होल्डर को पहले गेहूं की सप्लाई दी जाए उसके बाद उस गेहूं का वितरण किया जाए परंतु पंजाब में सभी डिपो होल्डर पहले ही ईपीओएस मशीन ऊपर सेल डालते हैं उस उसके बाद 10 से 15 दिनों तक गेहूं लाकर वितरण करते हैं परंतु इस पर जिला प्रशासन के ध्यान में होने के बावजूद वह कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।