नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Petrol-Diesel Price : State Oil Companies की ओर से आज तीसरे दिन भी Petrol-Diesel के दामों में बढ़ोतरी हुई है। आज Diesel के दाम में 34 से 37 पैसे, Petrol के दाम 26 से 30 पैसे बढ़े हैं। दिल्ली में Petrol का दाम 103.54 रुपये जबकि Diesel का दाम 92.12 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में Petrol की कीमत 109.54 रुपये व Diesel की कीमत 99.92 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में Petrol का दाम 104.23 रुपये जबकि Diesel का दाम 95.23 रुपये लीटर है। चेन्नई में भी Petrol 101.01रुपये लीटर है तो Diesel 96.60 रुपये लीटर है।
यह भी पढ़ें : Sidhu Arrested with Ministers – U.P बार्डर पर जबरदस्त हंगामा, सिद्धू के साथ पंजाब के मंत्रियों को पुलिस ने हिरासत में लिया
जानिए आपके शहर में कितना है दाम :-