जालंधर (प्रदीप वर्मा): Illegal Construction in Metropolis : वीकैंड रिपोर्ट महानगर में अवैध निर्माण का खेल न रुका है और न ही रुकने वाला है क्योंकि जिन्होंने रोकना है वो ही इस खेल का हिस्सा बन चुके है। इस खेल में वो भी शामिल हैं जिन्होंने अवैध निर्माण की कमियां उजागर करनी हैं और वो भी शामिल हैं जिन्होंने इन कमियों पर कार्रवाई करनी है। वीकैंड रिपोर्ट इस बार का खेल जालंधर में खुले आलीशान होटल को लेकर है। म शब्द से शुरू हुए इस होटल के अवैध निर्माण ने सारी हदें पार कर दीं। हद होटल के कमरों की संख्या से लेकर पार्किंग न होने तक को है।
यह भी पढ़ें : Jalandhar MLA Dreaming : लतीफपुरा नहीं जाऊंगा, मंत्री बनकर दिखाऊंगा, जालंधर के एक एमएलए की दिल की इच्छा…
Illegal Construction in Metropolis : इसके अलावा होटल 5 स्टार है या नहीं इसके बारे में साक्ष्य सामने नहीं आया है। वीकैंड रिपोर्ट सबसे अहम बात ये कि होटल के पास कंप्लीशन प्रमाणपत्र है या नहीं इसके बारे में कुछ नहीं पता। ये होटल जिन्होंने बनवाया वो भी ट्रैवल एजेंटी का कारोबार चलाते हैं और बताया जाता है कि इनका पहला होटल भी अवैध निर्माण का जीवंत उदाहरण है। वीकैंड रिपोर्ट बताया जाता है कि इस होटल में 77 कमरे पास थे लेकिन बने 100 के करीब हैं। ऊपर से इस होटल के निर्माण पर सबसे बड़ा सवाल ये है कि ये रेलवे ट्रैक के पास है और रेलवे ने इस संबंध में मंजूरी दी है या नहीं इस बात का प्रमाण नहीं है। अब इतनी सारी कमियों को उजागर करने वाले कमियों को उजागर ही नहीं कर रहे क्योंकि इस होटल के हमाम में सब नंगे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------