जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Illegal Building Sealed : वेस्ट विधानसभा हलके में अवैध निर्माण रिकॉर्ड तोड़ता जा रहा है। हरबंस नगर, जेपी नगर, बस्ती नौ आदि में अवैध इमारतें बनती नजर आती हैं। हरबंस नगर में तो मकान की आड़ में कॉमर्शियल अवैध निर्माण कई दिनों से जारी है और यहां पर कोई कार्रवाई भी नहीं हो रही है। अब या तो सैटिंग का खेल खेला जा रहा है या फिर नगर निगम सीढिय़ों से सूचना बिल्डिंग ब्रांच तक पहुंची नहीं है।
यह भी पढ़ें : Parking Dispute Turns Violent : हिंसक होता जा रहा है पार्किंग विवाद, गाड़ियां फूंकी, 50 राऊंड फायरिंग
Illegal Building Sealed : इसी प्रकार बस्ती नौ में उस अवैध निर्माण को दिन रात पूरा किया जा रहा है जिस इमारत को कांग्रेस के काल में अवैध निर्माण के कारण सील किया गया था। अब निजाम बदला तो कई लोगों के तेवर बदल गए। इसी तेवरों के कारण अवैध निर्माण ने जोर पकड़ लिया। कुलमिलाकर नुकसान तो निगम के खजाने को ही हो रहा है।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------