मोगा (वीकैंड रिपोर्ट): गर्भवती पत्नी की मौत के गम में पति ने खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार 11 महीने पहले गांव की ही लड़की के साथ मृतक नौजवान का प्रेम विवाह हुआ था और दोनों बहुत खुशी-खुशी जिंदगी बिता रहे थे।
परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी 7 महीने की गर्भवती थी। गत दिवस अचानक उसे दिल का दौरा पड़ा, जिस कारण उसकी मौत हो गई। अंतिम संस्कार के बाद दुख सहन ना करते हुए पति ने जहरीली चीज़ खा ली, जिसे मोगा के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
इसके बाद परिवार और पूरे इलाके में मातम छा गया। परिजनों का कहना है कि वह किसी तरह की कार्रवाई नहीं चाहते। वहीं बाघापुराना के एस.एच. ओ. हरमनजीत ने बताया कि पूरा मामला उनके ध्यान में आया है और पुलिस की तरफ से बनती कार्रवाई की जा रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------