बठिंडा (वीकैंड रिपोर्ट) : बठिंडा में नहर के साथ लगते एरिया नेशनल कालोनी के पास कूडे़ के ढेर से गुटका साहिब के अंग और हनुमान चालीसा के फटे हुए पेज बरामद हुए। एक राहगीर ने इसकी सूचना तुरंत थर्मल पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद एसएसपी भूपिंदरजीत सिंह विर्क खुद मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। मौके पर पहुंचे सिख संगठनों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। थर्मल पुलिस ने महिंदर सिंह के बयान पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।
पंजाबी मां बोली सतिकार सभा एवं सिख जत्थेबंदी के सदस्य बाबा हरदीप सिंह, बलजिंदर सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब महिंदर सिंह नहर के समीप सैर कर रहे थे तो वहां पर कूडे़ के ढेर पर गुटका साहिब के अंगों के साथ हनुमान चालीसा के भी कुछ पेज फटे हुए पड़े थे। इनको मर्यादा के साथ धार्मिक स्थलों में रख दिया गया। इसके अलावा सिख गुरुओं की फोटो मिली है। उन्होंने बताया कि गुटका साहिब एवं फोटो के साथ एक लड़के की तस्वीर भी मिली है जिसकी पहचान करवाई जा रही।
उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि बेअदबी करने वाले आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी भूपिंदरजीत सिंह विर्क ने थर्मल पुलिस को केस दर्ज करने के आदेश दिए। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने महिंदर सिंह के बयान पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज कर लिया है।