जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : जालंधर में नाईट कर्फ्यु (Night Curfew) के दौरान एक और बड़ी वारदात हुई। पंजाब के जालंधर में कपूरथला चौक (Kapurthala Chowk) के पास मंड कांपलैक्स (Mand Complex) में सिक्योरिटी गार्डकी (Security guard) की खून से भरी हुई लाश मिली है। युवक के सिर पर बहुत गहरी चोटें लगी है। किसी ने उसके सिर पर कुछ मार कर उसका कत्ल किया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की है। जांच के दौरान लाश की पहचान राजेन्द्र उर्फ काला वासी पारस एस्टेट के रूप में हुई। पुलिस ने उसके परिजनों को घटना की सूचना दी है। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। लाश के पास से पुलिस को खून से भरा लकड़ी का टुकड़ा और ईंट बरामद हुई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए भिजवा दिया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी (CCTV) की जांच कर रही है। कि राजेन्द्र कहां नौकरी करता था और छुट्टी कब हुई। रात के समय उसके साथ और कौन कौन लोग थे। पुलिस द्वारा राजेन्द्र की कॉल डिटेल भी चैक करवाई जा रही है। फिलहाल शव पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज कर पुलिस अधिकारियों की टीम विभिन्न एंगल पर जांच कर रही है।