चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Govt. Office Timings Change : पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पंजाब के सरकारी ऑफिसों के खुलने का समय 2 मई से बदला जाएगा। पंजाब के सरकारी ऑफिस में 2 मई से सुबह 7.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुले रहेंगे। आपको बता दें कि ये टाइमिंग सिर्फ 15 जुलाई तक ही लागू रहेगी। CM मान ने बताया कि सरकार ने यह फैसला लागू करने से पहले लोगों से बातचीत की है।
यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi Will Visit Wayanad : सांसदी रद्द होने के बाद आज पहली बार वायनाड का दौरा करेंगे राहुल गांधी
Govt. Office Timings Change : लोगों का कहना है कि गर्मी बढ़ने से पहले-पहले वह अपने सभी सरकारी काम पूरे कर अपने-अपने कामकाज पर पहुंच जाएंगे। कर्मचारियों ने भी सरकार के फैसले पर सहमति जताई है। CM मान ने कहा कि PSPCL ने सरकार को बताया है कि पीक लोड दोपहर डेढ़ बजे से 5 बजे तक रहता है। यदि सरकारी दफ्तर 2 बजे बंद होते हैं तो सभी पंखे, बल्ब, कूलर व AC बंद होने से पीक लोड 300 मेगावॉट से साढ़े 350 मेगावॉट तक कम हो जाएगा।