लखनऊ (वीकैंड रिपोर्ट) : RCB vs LSGल : लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ मैच के बाद RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस(Faf Du Plessis) पर भारी जुर्माना लगाया गया है। उन पर यह जुर्माना लखनऊ के खिलाफ स्लो ओवर रेट के कारण लगाया गया है. फाफ RCB मैच के दौरान अपने ओवर काफी धीमी गति से कर रहे थे, जिसके कारण उन्हें मैच के दौरान ही एक फील्डर को घेरना पड़ा। अब RCB के कप्तान डु प्लेसिस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
यह भी पढ़ें : Apple Store Inaugurated in Mumbai : मुंबई में एपल स्टोर का होगा उद्घाटन, टिम कुक आ सकते हैं भारत
RCB vs LSG : IPL के 15वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) को लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) के खिलाफ एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 212 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम ने आखिरी गेंद पर 1 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली। इस मैच में हार के साथ ही RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को बड़ी सजा मिली है।