राजासांसी (वीकैंड रिपोर्ट)- Flights departing and arriving from Amritsar Airport are late... घनी धुंध और माैसम खराब होने के कारण अमृतसर के श्री रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे राजासांसी में पहुंचने एवं रवाना होने वाली फ्लाइट्स पर असर पड़ा है। यह असर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स दोनों पर पड़ा है। सुबह 7.55 पर मुंबई से अमृतसर पहुंचने वाली एयर विस्तारा की फ्लाइट रद्द हो गई है एवं दोहा, दुबई, शारजाह, बर्मिंघम एवं दिल्ली से यहां पहुंचने वाली सभी फ्लाइट्स लेट हैं।
Flights departing and arriving from Amritsar Airport are late… वहीं, चडीगढ़ स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अब आधी रात के बाद जहाज उड़ान नहीं भरेंगे। इस हवाई अड्डे पर आधी रात के बाद की फ्लाइट का संचालन हमेशा के लिए बंद हो गया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने शहीद भगत सिंह हवाई अड्डे पर निगरानी के घंटों में भी कटौती कर दी है। नए शेड्यूल के अनुसार अब चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर आखिरी उड़ान रात 11.25 बजे तक पहुंच जाती है। रात 11.25 बजे के बाद और सुबह 5.55 बजे से पहले अब कोई उड़ान का संचालन नहीं होगा। इससे पहले मध्य रात्रि के बाद और सुबह 5 बजे से पहले दो उड़ानें संचालित होती थीं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------