खन्नाैरी (वीकैंड रिपोर्ट)- Farmers Protest पुलिस द्वारा किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को हिरासत में लेने के बाद खन्नाैरी बॉर्डर पर बैठे किसानों ने ऐलान किया है कि वे आमरण अनशन शुरू करेंगे। किसान जल्द ही भूख हड़ताल शुरू करेंगे। भारतीय किसान यूनियन तोतेवाल के प्रदेश प्रधान सुख गिल ने जानकारी देते हुए बताया है कि लगभग 200 के करीब पुलिसकर्मियों ने रात को 3:30 बजे आकर जगजीत सिंह डल्लेवाल को गिरफ्तार कर लिया है।
हालांकि, पहले ऐसा कहा जा रहा था कि उन्हें अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है लेकिन अब सूचना आ रही है कि उन्हें लुधियाना के डीएमसी में दाखिल करवाया गया है। डल्लेवाल ने कल ही कहा था कि 13 फरवरी से हरियाणा की सीमा शंभू और खनौरी पर लगातार आंदोलन चल रहा है लेकिन केंद्र सरकार उनकी मांग को लेकर संजीदा नहीं है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------