अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट)- Election for SGPC chief post today… शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद का चुनाव आज होना है। इस चुनाव पर सबकी निगाहें टिकी हैं। प्रमुख मुकाबला शिअद सुधार लहर की बीबी जागीर काैर एवं हरजिंदर सिंह धामी के बीच है। दरअसल हाल ही में जालंधर में हुई शिअद के बागी गुट की बैठक में बीबी जागीर कौर, प्रेम सिंह चंदूमाजरा, गुरप्रताप सिंह वडाला सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इसमें सभी ने सर्वसम्मति से एसजीपीसी चुनावों में बीबी जागीर कौर को प्रधान पद के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया।
Election for SGPC chief post today… यदि बीबी जगीर कौर की जीत होती है तो वह चौथी बार एसजीपीसी प्रधान का पद संभालेंगी। अब तक सबसे अधिक सात बार मास्टर तारा सिंह एसजीपीसी के अध्यक्ष बने। गुरचरण सिंह टोहरा ने पांंच बार एसजीपीसी प्रधान का पद संभाला।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------