फिरोजपुर (वीकैंड रिपोर्ट) : Dog Terror in Punjab : बेशक पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने कुत्ते के काटने पर मुआवजे का ऐलान कर दिया है लेकिन प्रदेश में लावारिस कुत्तों के कारण हर शहर के लोग आतंकित हैं। जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, फिरोजपुर में आए दिन कोई न कोई ऐसी घटना सामने आ ही जाती है जिससे स्पष्ट होता है कि सरकार इस मामले में फेल है। जैसे कि पंजाब के फिरोजपुर जिले के जीरा में घर के बाहर खेल रहे दो बच्चों को हड्डारोड़ी के कुत्तों ने नोचकर घायल कर दिया। एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल बच्चे को फरीदकोट के मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया है।
Dog Terror in Punjab : संजय कुमार निवासी बांदा (उत्तर प्रदेश) ने बताया कि वह कामकाज के उद्देश्य से जीरा में रहता है। उनके चचेरे भाई का बेटा रोशन (6) और एक बच्चा शिवा (5) मासी के घर के बाहर खेल रहे थे। हड्डारोड़ी के कुत्तों ने दोनों बच्चों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। कुत्तों के नोचने से रोशन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवा को बचाकर लोग अस्पताल ले गए। बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है। किसान नेता मंगल सिंह का कहना है क्षेत्र में हड्डारोड़ी के बहुत कुत्ते हैं। ये कुत्ते आए दिन लोगों पर हमला करते रहते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------