राजासांसी (वीकैंड रिपोर्ट)- Deport from the US : अमेरिका से निर्वासित होकर लाैटे अमृतसर जिले के पुलिस थाना राजासांसी दलेर सिंह निवासी सलेमपुर के मामले में एजेंट के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। एजेंट का नाम सतनाम सिंह है और वह गांव कोटली खैहरा का रहने वाला है। मिनी बस चलाने वाले गांव सलेमपुर के दलेर सिंह अपने गांव के नजदीक स्थित गांव कोटली के एजेंट सतनाम सिंह के झांसे में फंसकर अमेरिका गया था। उसने अमेरिका जाने के लिए 60 लाख रुपये दिए थे, जबकि बात 45 लाख रुपये में हुई थी। वह 15 अगस्त 2024 को अमेरिका के लिए निकला था।
Deport from the US : एजेंट ने पहले उसे दुबई भेजा और वहां से उसे ब्राजील का वीजा लगवा दिया। एजेंट ने ब्राजील में उसे साथी एजेंटों से किडनैप करवा परिवार से 15 लाख रुपये और मांगे। एजेंट ने पत्नी चरनजीत कौर को फोन किया कि 15 लाख रुपये और भेजो, तभी पति अमेरिका जा सकेगा। पत्नी ने गहने गिरवी रखे और रिश्तेदारों से कर्ज लेकर पैसे भिजवाए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------