
मंडी (वीकैंड रिपोर्ट)- Road Accident : हिमाचल प्रदेश के मंडी में आज बड़ा हादसा हुआ है। सरकाघाट के पटरीघाट में भारी बारिश के कारण एक निजी कंपनी की बस खाई में गिर गई, जिसमें 15 से 20 लोग घायल हो गए हैं। बस के नीचे 3 लोगों के दबे होने की भी आशंका है। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि बस बलद्वाड़ा से मंडी की ओर जा रही थी। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए।
Road Accident : उन्होंने कई घायलों को बस से बाहर निकालकर उपचार के लिए रवाना किया। हादसे के वक्त बस में लगभग 25 से अधिक यात्री सवार थे। जानकारी के अनुसार बस के नीचे एक व्यक्ति दब गया है और चालक भी बुरी तरह बस के अंदर फंसा हुआ है। दोनों को बाहर निकालने के लिए क्रेन मंगवाई गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











