जालंधर ( वीकैंड रिपोर्ट) : पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उन्होंने ख़ुद को क्वारंटाइन कर लिया है। इसकी जानकारी ख़ुद मनप्रीत बादल की तरफ से अपने फेसबुक पेज पर शेयर की गई है। मनप्रीत बादल ने लिखा कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं और आने वाले दिनों में वह क्वारंटाइन में रहेंगे।
मनप्रीत बादल ने बताया कि उन्होंने बजट सत्र शुरू होने से पहले भी कोरोना टैस्ट करवाया था, जो की नेगेटिव आया था। इसके बाद बजट सत्र ख़त्म होने बाद में भी उन्होंने कोरोना टैस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।मनप्रीत बादल ने उनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को आगाह करते उन्हें कोरोना टैस्ट करवाने के लिए कहा है जिससे उनको और उनके परिवारों को किसी तरह की कोई परेशानी न आए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------