लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) : Corona New Advisory for Punjab : पंजाब में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 को लेकर सेहत विभाग अलर्ट हो गया है। सेहत विभाग विभाग ने अस्पतालों और भीड़भाड़ वाली जगहों में मास्क पहनना जरूरी कर दिया है। लोगों को भीड़भाड़ वाली जगह न जाने की सलाह दी गई है। इस बारे में एडवाइजरी जारी की गई है। सभी लोगों को कोविड एडवाइजरी का सख्ती से पालन करने की सलाह दी गई है।
लोगों को इस एडवाइजरी का करना होगा पाल
• भीड़-भाड़ वाली जगहों और बंद जगहों पर मास्क पहनना होगा.
• डॉक्टरों, पैरामेडिक्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों की देखभाल करते समय अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा और अन्य एहतियाती उपायों का पालन करना होगा।
• छींकते और खांसते समय नाक और मुंह को रूमाल/टिशू से ढकना होगा.
• उपयोग किए गए टिश्यू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंकना होगा.
• बार-बार हाथ धोने का अभ्यास करें. हाथों को साबुन और पानी से धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड रब का उपयोग करें. हाथ जरूर धोएं, भले ही वे दिखने में साफ हों।
• श्वसन संबंधी लक्षणों से पीड़ित होने पर खुद को अन्य लोगों से अलग रखें.
• यदि आप अस्वस्थ महसूस करें (बुखार, खांसी, सांस लेने में कठिनाई आदि) तो डॉक्टर से मिलें. डॉक्टर के पास जाते समय अपना मुंह और नाक ढकने के लिए मास्क पहनें.
• अगर कोविड के लक्षण दिखाई तो तुरंत उसकी जांच करवाएं.
• बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं बच्चों को भीड़भाड़ और खराब हवादार स्थानों से बचाकर रखें.
• अपने हाथों से अपनी आंखों, नाक और मुंह को बार-बार छूने से बचें.
• सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें.
• किसी भी श्वसन लक्षण/बीमारी के मामले में खुद से दवाईयां ना लेकर डॉक्टर की सलाह से दवाईयां लें.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------