चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को भी कई मरीज कोरोना संक्रमित मिले। सभी को इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। उनके संपर्क में आने वाले लोगों को भी क्वारंटीन किया गया है।
सोमवार को संगरूर में एक साथ 52 कोरोना पॉजिटिव केस आए। सभी श्री हजूर साहिब से लौटे श्रद्धालु हैं। फरीदकोट में 12 नए मामले आए। जिले से अब तक 18 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से दो ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 16 का इलाज चल रहा है। गुरदासपुर में छह मामले आए। दो गुरदासपुर से ही हैं। तीन हजूर साहिब से लौटे श्रद्धालु हैं और एक बस ड्राइवर है। श्रद्धालु बटाला और अजनाला के रहने वाले हैं। ड्राइवर होशियारपुर से है। दो अन्य संक्रमितों में से एक सामाजिक कार्यकर्ता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------