चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Congress Leaders in Police Custody : CM भगवंत मान की रिहायश पर मुलाकात करने पहुंचे पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरेंद्र सिंह राजा वड़िंग और कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। राजा वड़िंग और कांग्रेसी नेता CM मान की तरफ से दिए गए समय अनुसार मुलाकात करने पहुंचे थे। इसी बीच पुलिस और कांग्रेस में धक्का-मुक्की हो गई, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। इस मौके पर राजा वड़िंग ने सोशल मीडिया पर लोगों के साथ बात करते बताया कि उन्होंने CM की रिहायश के बाहर खड़ें करीब एक घंटे का समय बीतने वाला है
यह भी पढ़ें : Moosewala Murder Case – पुलिस का बड़ा खुलासा, लॉरेंस बिश्नोई ही है मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड
Congress Leaders in Police Custody : CM मान की तरफ से दिया गया समय भी निकल चुका है। इतना इंतजार करने के बाद भी CM के साथ अब तक भी मुलाकात नहीं हुई। राजा वड़िंग ने तंज कसते कहा कि यह तो पंजाब का सभ्याचार है कि घर आए को हमेशा सम्मान के साथ बिठा कर मेहमान निवाजी की जाती है लेकिन इस मौके पर जिस तरह का व्यवहार हमारे के साथ किया जा रहा है वह पंजाब की सभ्यता के बिल्कुल उलट है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा कर्मी उन्हें कभी किसी तरफ़ जाने के लिए कह रहे हैं और कभी किसी। जिस कारण ऐले लग रहा है कि हम सब कोई अपराधी हैं जिनको अंदर जाने से रोका जा रहा है।