नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : President Election 2022 : चुनाव आयोग ने गुरुवार को राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का एलान कर दिया। आयोग के मुताबिक, देश के सर्वोच्च पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए अधिसूचना 15 जून को जारी की जाएगी। नामांकन की आखिरी तारीख 29 जून तय की गई है। नामांकन पत्रों की जांच 30 जून को निर्धारित की गई है। उम्मीदवार अपना नामांकन दो जुलाई तक वापस ले सकेंगे।
यह भी पढ़ें : Congress Leaders in Police Custody – CM मान के घर के बाहर धरने पर बैठे पुलिस और कांग्रेस नेताओं में जमकर धक्का-मुक्की, राजा वड़िंग सहित कई कांग्रेसी नेता पुलिस हिरासत में
President Election 2022 : राष्ट्रपति का चुनाव 18 जुलाई को होगा, जिसके नतीजे तीन दिन बाद यानी 21 जुलाई को आएंगे। चुनाव आयोग ने कहा कि पैसा या लालच देने पर कार्रवाई की जाएगी। चुनाव आयोग ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल व्हिप जारी नहीं कर सकते हैं।चुनाव आयोग ने कहा कि वोट देने के लिए विशेष इंक वाला पेन मुहैया कराया जाएगा। वोटरों को एक, दो, तीन लिखकर पसंद बतानी होगी। पहली पसंद नहीं बताने पर वोट रद्द हो जाएगा।