चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- CM Bhagwant Maan Announcement : पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही के दाैरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विधानसभा सत्र को संबोधित करने के दाैरान कहा, “हमारी सरकार लोगों की सभी अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी।” पंजाब को रंगला पंजाब बनाना है। भगवंत मान ने यह भी कहा कि न तो भ्रष्टाचारियों को बख्शा जाएगा और न ही झूठे वादे किए जाएंगे। एक विधायक, एक पेंशन हमने एक अनुकरणीय कदम उठाया है। इस सत्र में भी इस मुद्दे को उठाया जा रहा है, क्योंकि यह जनता का पैसा है। हमने 100 दिनों में महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
यह भी पढ़ें : BSP will support Draupadi – राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी का समर्थन करेगी BSP
भ्रष्टाचार के खिलाफ अब तक 47 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इससे साथ ही वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने राज्य की वित्तीय स्थिति पर सदन में श्वेत पत्र पेश किया। उन्होंने श्वेत पत्र को सदन के पटर पर रखा। पहले सदन में वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बड़ी घोषणा की। उन्होंंने कहा कि किसानों का बकाया नहीं देने वाली प्राइवेट चीनी मिलों की प्रापर्टी जब्त की जाएगी। इस बीच सदन में महंगी रेत को लेकर पूर्व खनन मंत्री सुखबिंंदर सिंह सरकारिया और वर्तमान खनन मंत्री हरजोत सिंह बैंस के बीच नोकझोंक हुई।
CM Bhagwant Maan Announcement : CM भगवंत मान ने कहा कि अब अध्यापकों से दूसरा काम नहीं लिया जाएगा। वह सिर्फ स्कूलों में पढ़ाएंगे। उन्हें ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजा जाएगा। इसके लिए नई दिल्ली स्थित US एंबेसी के साथ तालमेल हो गया है। पंजाब में अध्यापकों से सिर्फ पढ़ाई का काम लेंगे। कॉलेज अध्यापकों के लिए UGC स्केल लागू किया जाएगा। CM मान ने कहा कि प्राइवेट स्कूल अपनी मर्जी से फीस नहीं बढ़ा सकेंगे। मनमर्जी करने वाले प्राइवेट स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई होगी। सरकार मनमर्जी से फीस बढ़ाने वाले स्कूलों की NOC रद्द करेगी। उनकी मान्यता भी रद्द की जाएगी।
यह भी पढ़ें : ED Action on Shivsena Leader – शिवसेना नेता पर ED का शिकंजा, 78 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------