नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- BSP will support Draupadi : राष्ट्रपति पद की राजग उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के लिए समर्थन बढ़ता जा रहा है। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने ऐलान कर दिया है कि उनकी पार्टी एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी। इस संबंध में मायावती ने कहा कि हमने अपने आंदोलन को ध्यान में रखते हुए एनडीए के राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें : ED Action on Shivsena Leader – शिवसेना नेता पर ED का शिकंजा, 78 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त
द्रौपदी मुर्मू को समर्थन का ऐलान करते हुए मायावती विपक्ष दलों से भी खफा नजर आईं। मायावती ने राष्ट्रपति चुनाव में बसपा की उपेक्षा का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में हमें ये देखने को मिला कि विपक्षी दलों ने अपनी मनमानी की और बीएसपी को विपक्ष ने अलग-थलग रखा। मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी कहा कि बीएसपी एनडीए या यूपीए की पिछलग्गू पार्टी नहीं है। उन्होंने कहा- बीएसपी स्वतंत्र और निडर रहकर काम करने वाली पार्टी है।
BSP will support Draupadi :
उन्होंने कहा- अगर कोई पार्टी देश के पिछले और उपेक्षित वर्ग के लिए काम करता है तो बीएसपी उसके साथ खड़ी रहेगी। फिर चाहे वो फैसला हमारे खिलाफ कितना भी नुकसानदेह क्यों ना साबित हो। मायावती ने कहा- बसपा का उद्देश्य बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों पर काम करना है।
यह भी पढ़ें : Z Category Security For Yashwant Sinha : राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को मिली Z श्रेणी की सुरक्षा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------