
फिरोजपुर (वीकैंड रिपोर्ट) : BSF Recovered Weapons on Border : फिरोजपुर BSf सेक्टर की bop सम्मेके के नजदीक सरहद पर सीमा सुरक्षा बल और SFT की टीम ने पाकिस्तान से आया आधुनिक हथियारों का जखीरा पकड़ा है। इसमें पांच एके 47 राइफल, 10 मैगजीन, अमेरिका की बनी 3 कोलट -8 राइफल, 6 मैगजीन, 5 पिस्तौल और बड़ी संख्या में कारतूस शामिल है। इससे पहले बुधवार को पाकिस्तान से एक ड्रोन भारत की सीमा में घुस आया था। मंगलवार-बुधवार की आधी रात करीब 2:50 बजे ड्रोन पाकिस्तान की ओर से bop हवेलियां भेजा गया।
BSf ने लगभग 19 राउंड फायर कर ड्रोन को गिरा दिया था। ड्रोन चीनी कंपनी द्वारा निर्मित था और इसका मॉडल VM 3315 था। रविवार-सोमवार की आधी रात को तरनतारन में भारत-पाक सीमा पर BSf जवानों ने पाकिस्तान ड्रोन को गिराया था। इस दौरान लगभग 48 राउंड फायरिंग की गई थी। BSf ने ड्रोन समेत चार पैकेट हेरोइन बरामद किए थे। इसमें लगभग 5 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 करोड़ आंकी गई है।
यह भी पढ़ें : Crude Oil Price – भारत को मिली राहत, कच्चे तेल की कीमतों में 18 फीसदी गिरावट,
BSF Recovered Weapons on Border : सरहद से 9 किलो हेरोइन बरामद –
फिरोजपुर में सीमा सुरक्षा बल (BSf) ने सरहद से 2 बैग में भरी 9 किलो हेरोइन बरामद की थी। इसकी कीमत 45 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह हेरोइन किसी भारतीय तस्कर ने पाक तस्करों से मंगवाई थी, जो BSf के हाथ लग गई। यह घटना बुधवार सुबह फिरोजपुर सेक्टर के अंतर्गत BSf की bop मबोके के पास घटी है। BSf अधिकारियों के मुताबिक सरहद पर लगी फेंसिंग के साथ-साथ रात के समय बटालियन-136 के जवान गश्त कर रहे थे।
उन्हें रात के समय पाकिस्तानी तस्करों की हरकत महसूस हुई। सुबह होने पर एरिया में स्पेशल सर्च ऑपरेशन चलाया गया। फेंसिंग पार भारतीय खेत में सफेद और नीले रंग के बैग में हेरोइन के 9 पैकेट पड़े मिले, जिन्हें पाक तस्कर रख कर गए थे। उनके भारतीय साथी वहां से ले सके। उक्त पैकेटों में हेरोइन का वजन 9 किलोग्राम आंका गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह फाजिल्का BSf सेक्टर और खेमकरण से करीब 8 पैकेट हेरोइन के बरामद हुए थे। BSf के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि सरहद पर जवानों की चौकसी बढ़ाई हुई है। पाक तस्कर अपने भारतीय साथियों तक हेरोइन की डिलीवरी देने में नाकाम साबित हो रहे हैं। BSf पाक ड्रोन भी फायरिंग कर गिरा चुकी है।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











