फ़िरोज़पुर (वीकैंड रिपोर्ट): फ़िरोज़पुर सेक्टर में भारत पाक बॉर्डर पर बीएसएफ (BSF) की 136 बटालियन ने 2 किलो हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 करोड रुपए बताई जाती है।
सूत्रों अनुसार बीएसएफ (BSF) की 136 बटालियन को यह गुप्त सूचना मिली थी कि पाकिस्तानी तस्करों द्वारा पी.ओ.पी. पछाड़ियां के एरिया में पाकिस्तानी तत्वों द्वारा हेरोइन के पैकेट भेजे गए हैं। इस गुप्त सूचना के आधार पर बी.एस.एफ. के जवानों ने बी.ओ.पी. पछाड़ियां के एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया और सर्च ऑपरेशन के दौरान बी.एस.एफ. को हेरोइन के छोटे 10 पैकेट मिले हैं, जिनमें करीब 2 किलो हेरोइन बताई जाती है। समाचार लिखे जाने तक बी.एस.एफ. द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है।
BSF के साथ बड़ी सफलता, भारत-पाक बॉर्डर से बरामद 10 करोड़ की हेरोइन
By Vandna Malhotra1 Min Read
Previous ArticleStudents के लिए अहम खबर, CBSE और JEE की परीक्षा देने वाले छात्र अब खुद चुनेंगे Exam date
Next Article Horoscope – आज 16 फरवरी 2021 का राशिफल