मंगलवार को कौन सी राशि में आएंगी खुशीयां और कौन सी राशि वाले होंगें मालामाल पढ़ें 12 राशियों का हाल। बॉलिवुड पंडित : कमल कुमार (KRK)
मेष राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके द्वादश भाव में विराजमान हैं आज पारिवारिक कार्यों को प्राथमिकता पर रखें घर में किसी प्रकार के नवीनीकरण संबंधी कार्य शुरू करने के लिए उचित समय है अगर कोई पैतृक संबंधी मसला है तो उसका भी समाधान मिलने की संभावना है
वित्त – आज आपका कोई नजदीकी संबंध ही आपके कार्य में हस्तक्षेप करके समस्याएं उत्पन्न कर सकता है इसलिए बेहतर है कि सभी फैसले खुद ही लें सामान्य वर्ग के लोग बच्चों से संबंधित समस्याओं को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने का प्रयास करें गुस्से से परिस्थितियां बिगड़ सकती हैं क्योंकि आपके बहुत अधिक धन खर्च कर रहे हैं
व्यवसाय– आज वर्तमान व्यवसाय संबंधित ही कुछ नया काम शुरू करने की योजना बन रही है तो उसे सर्वोपरि रखें परिस्थितियां आपके पक्ष में हैं कभी कभी आपका क्रोध आपकी कार्य क्षमता पर प्रभाव डाल सकता है
कैरियर – आपको पिछले समय में मिले अपयश के बारे में बार बार जिक्र करना आपके लिए मानसिक तकलीफ का कारण हो रहा है इसलिए काम से संबंधित बातों की अधिक चर्चा ना करें
प्रेम – आज घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा प्रेम संबंधों को विवाह में परिणित करने के लिए अपने परिवारिक सदस्यों से बात करने का शुभ दिन है
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है जिसकी वजह अधिक मेहनत करना ही है
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप देवी जी को फूल माला अर्पित करें लाभकारी होगा
विवरण – आज चन्द्रमा आपके एकादश लाभ भाव में विराजमान हैं आज अधिकतर समय स्वयं के व्यक्तिगत कार्य को ही पूरा करने में व्यतीत होगा अपने रुचि पूर्ण कार्यों में समय व्यतीत करके आपको मानसिक सुकून व शांति मिलेगी बहन भाइयों के साथ खुशनुमा समय बीतेगा रिश्तों में भी मजबूती आएगी
वित्त – आज वक्त में आए बदलाव का असर आपके कामों पर पड़ रहा है इसलिए नई नीतियां बनानी जरूरी है मीडिया और ऑनलाइन कामों में कोई भी गतिविधि करने से पहले अच्छी तरह छानबीन कर लें वरना कोई धोखा होने की आशंका है जिससे आपका पैसा फंस सकता है
व्यवसाय– आज व्यवसाय में रिटेल और दैनिक इनकम पर अधिक ध्यान दें तथा किसी भी काम में पक्के बिल द्वारा ही लेनदेन करें अपनी योजनाओं को किसी के समक्ष जाहिर ना करें कोई इसका अनुचित फायदा उठा सकता है
कैरियर – आज काम से संबंधित आपने किए हुए काम का उचित श्रेय प्राप्त न होना आपको निराशा दिला सकता है सामान्य वर्ग के लोगों का काम करने का तरीका अच्छा रहेगा
प्रेम – आज पति पत्नी के बीच कुछ समय से चल रही गलतफहमियां आज दूर होंगी तथा संबंध सामान्य हो जाएंगे प्रेम संबंधों में भी मधुरता बनी रहेगी
स्वास्थ्य– आज तनाव और डिप्रेशन जैसी स्थिति महसूस हो सकती हैं किसी विशेषज्ञ से सलाह लें तथा प्रकृति के समीप भी कुछ समय अवश्य व्यतीत करें
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप दुर्गा जी को अनार फल का भोग लगाएं लाभकारी होगा
मिथुन राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके दशम् कर्म में विराजमान हैं आज पारिवारिक व्यवस्था को लेकर लिया गया कोई आपका महत्वपूर्ण निर्णय सफल रहेगा अगर घर परिवर्तन संबंधी कोई योजना बना रहे हैं तो आज उस पर गंभीरता से सोच विचार करें आज आपका हर निर्णय आपके पक्ष में रहेगा
वित्त – आज आपका जिद्दी स्वभाव आपके लिए ही परेशानी का कारण बन सकता है समय के अनुसार खुद को भी बदलना उचित है मामा पक्ष के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें क्योंकि आपको आर्थिक लाभ होगा
व्यवसाय– आज बिजनेस में मार्केटिंग संबंधी कामों पर ज्यादा ध्यान दें नए अनुबंध होंगे पार्टनरशिप संबंधित बिजनेस भी फायदेमंद स्थिति में रहेंगे किसी कर्मचारी की वजह से कुछ दिक्कत उत्पन्न हो सकती है परंतु समय रहते समस्या हल भी हो जाएगी
कैरियर – आज स्टॉक मार्केट से जुड़े लोगों को अपनी क्षमता से अधिक रिस्क लेना निराशा बढ़ा सकता है
प्रेम – आज प्रेम संबंधों को पारिवारिक स्वीकृति मिलने से मन प्रसन्न रहेगा पारिवारिक वातावरण भी सुखद और मधुर बना रहेगा
स्वास्थ्य– आज एसिडिटी और गैस की वजह से परेशान रहेंगे भारी और तले भुने भोज्य पदार्थों का सेवन ना करें
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग गेंहुआ होगा आज आप देवी का अर्चन करें लाभकारी होगा
कर्क राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके नवम धर्म भाव में विराजमान हैं आज आपको हर बात में केवल प्रतीक्षा ही करनी पड़ रही है जिसकी वजह से आपके अंदर बना संयम भी कम हो रहा है और लोगों के प्रति भी नकारात्मक भावनाएं पैदा हो रही हैं आज आप अधिक समय मेडिटेशन और खुद की ऊर्जा को सकारात्मक बनाने के लिए इस्तेमाल करें और अपने प्रयत्न जारी रखें
वित्त – आज लोगों के साथ मेल मिलाप करते समय ध्यान रखें कि आपकी कोई गोपनीय बात उजागर हो सकती हैं इस समय कोई भी जोखिम भरा निर्णय लेने से बचें इसमें धन और समय दोनों की ही बर्बादी निश्चित है
व्यवसाय– आज व्यवसाय में पब्लिक रिलेशन संबंधी कामों में सकारात्मक नतीजे मिलेंगे वर्तमान बिजनेस को बढ़ाने के लिए जो योजना बनाई है उस पर पुनर्विचार करना जरूरी है किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह भी आपके लिए उचित साबित होगी
कैरियर – आज काम से संबंधित नया प्रोजेक्ट जल्दी शुरू होगा नौकरी वर्ग के लोगों को पद प्राप्त हो सकता है
प्रेम – आज विपरीत परिस्थितियों में परिवार का पूरा सहयोग आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहेगा परंतु प्रेम संबंधों में किसी प्रकार का भावनात्मक तनाव उत्पन्न हो सकता है
स्वास्थ्य– आज तनाव अवसाद तथा वातावरण को अपने ऊपर हावी ना होने दें सकारात्मक लोगों के साथ समय व्यतीत करना उचित रहेगा
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभकारी होगा
सिंह राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके अष्टम् भाव में विराजमान हैं आज किसी धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति के सानिध्य में आपकी विचारधारा में सकारात्मक परिवर्तन आएगा तथा जीवन से जुड़े प्रत्येक कार्य को करने का बेहतरीन नजरिया प्राप्त होगा आर्थिक स्थिति भी अति उत्तम रहेगी
वित्त – आज आप अपनी महत्वपूर्ण वस्तुएं तथा दस्तावेज संभालकर रखें क्योंकि खोने पर इनका गलत इस्तेमाल हो सकता है और आर्थिक नुक्सान भी झेलना पड़ेगा औ इसका प्रभाव आपकी मानसिक स्थिति पर भी पड़ेगा इसलिए सुरक्षा और सावधानी रखें
व्यवसाय– आज दैनिक आय बढ़ेगी आयात निर्यात संबंधी कामों में ध्यान केंद्रित रखें इस समय फायदेमंद परिस्थितियां बनी हुई है नए व्यवसाय संबंधी भी कुछ योजनाएं बनेगी जिसमें पारिवारिक सदस्यों का महत्वपूर्ण सहयोग रहेगा
कैरियर – आज काम की जगह टीम वर्क ना होने की वजह से छोटे कामों में भी देरी हो सकती है
प्रेम – आज विवाहित जीवन सुखमय व्यतीत होगा किसी विपरीत मित्र से मुलाकात से खुशनुमा यादें ताजा होंगी
स्वास्थ्य– आज आपका आत्मविश्वास व सकारात्मक सोच आपको स्वस्थ रखेगी
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग केसरिया होगा आज आप सरस्वती पूजा करें लाभकारी होगा
कन्या राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके सप्तम् जाया भाव में विराजमान हैं आज घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह आपके लिए बहुत ही भाग्योदय दायक रहेगी इसलिए उनकी किसी भी बात की अवहेलना ना करें महिलाओं के लिए दिन बहुत ही उत्तम फलदायक है हर परिस्थिति में उन्हें सामना करने की हिम्मत और साहस प्रदान करेगा
वित्त – आज आप अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए जिन लोगों को धन दिया है वह लेना प्रारंभ करें
व्यवसाय – आपके मन में कभी कभी कुछ संबंधियों के प्रति नकारात्मक विचार आ सकते हैं परंतु अपनी मनःस्थिति पर काबू रखें तथा संबंधों को खराब होने से बचाएं साथ ही अपनी क्षमता इस समय प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखना आवश्यक है आपकी सूझबूझ व उचित फैसला आपको काफी हद तक समस्या से मुक्त रखेगा
कैरियर – आज काम से संबंधित सारे कार्य शीघ्र ही पूर्ण हो जाएंगे और इसका असर भी दिखेगा
प्रेम – आज पति पत्नी का एक दूसरे के प्रति सहयोगात्मक रवैया आपसी संबंधों को और अधिक मजबूत करेगा परंतु प्रेम संबंधों को मधुर बनाए रखने के लिए एक दूसरे पर विश्वास रखना अति आवश्यक है
स्वास्थ्य– आज थकान की वजह से पैरों में दर्द व सूजन की समस्या रहेगी अपनी देखभाल करने के लिए भी समय अवश्य निकालें
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग भगवा होगा आज आप पुस्तक पूजन करें लाभकारी होगा
विवरण – आज चन्द्रमा आपके षष्ठम भाव में विराजमान हैं आप पिछले कुछ समय से नजदीकी लोगों के साथ चल रही गलतफहमी का निराकरण होगा तथा आपसी संबंध ठीक हो जाएंगे किसी प्रिय मित्र की सलाह से आशाएं और उम्मीदों की नई किरण का उदय होगा अगर संपत्ति के बंटवारे संबंधी कोई विवाद चल रहा है तो किसी की मध्यस्थता द्वारा हल करने का उचित समय है
वित्त – आज इस समय आप अपनी मानसिक स्थिति को सकारात्मक बनाकर रखें तभी आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी इससे समाज में आपकों ख्याति प्राप्त होगी
व्यवसाय– आज तेजी मंदी और शेयर्स में भूलकर भी पैसा ना लगाएं। क्योंकि अभी समय उचित नहीं है। अपने प्रतिनिधियों की गतिविधियों तथा हरकतों पर भी पैनी नजर रखें। बेहतर होगा कि सभी निर्णय स्वयं ही लें
कैरियर – अपने काम को उचित श्रेय ना मिलना आपके लिए तकलीफदायक हो सकता है
प्रेम– आज आपकी परेशानियों को परिवारिक लोग समझेंगे और उचित सहयोग भी देंगे अचानक ही किसी निकट संबंधी के आगमन से वातावरण खुशनुमा हो जाएगा
स्वास्थ्य– आज गिरने या चोट लगने जैसी स्थिति बन रही है बहुत अधिक सावधानी रखें अगर आज वाहन ना चलाएं तो ज्यादा उचित रहेगा
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप सरस्वती जी का अभिषेक करें लाभकारी होगा
वृश्चिक राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके पंचम् विद्या भाव में विराजमान हैं आज आप अपनी दिनचर्या को संतुलित तथा व्यवस्थित बनाकर रखें जिससे अधिकतर काम समय पर पूरे होते जाएंगे विद्यार्थियों तथा युवाओं को इंटरव्यू व करियर संबंधी परीक्षा में सफलता की पूरी संभावना है इसलिए वे लोग अपनी पढ़ाई के प्रति एकाग्रचित्त रहें
वित्त – आज आप अधिक मौज मस्ती और फालतू कामों में समय न बीताए इससे आपके कई महत्वपूर्ण कामों में रूकावट आ सकती है और आपका धन भी रुक सकता है इसलिए अपने काम पर फोकस करें
व्यवसाय– व्यवसायिक तौर पर ग्रह स्थितियां आपके पक्ष में हैं कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव संबंधी योजनाएं बन सकती है तरक्की के भी उचित अवसर प्राप्त होंगे नौकरी पेशा व्यक्ति अपने कार्य को बहुत अधिक सावधानी पूर्वक करें क्योंकि कोई गलती होने की आशंका लग रही है
कैरियर – कैरियर में आर्थिक प्रगति ना देख पाना काम का उत्साह कम करा सकता है
प्रेम – विवाहित जीवन सुखमय रहेगा दोस्तों के साथ घूमने फिरने में भी खुशनुमा समय व्यतीत होगा
स्वास्थ्य– गिरने या वाहन आदि से चोट लगने की आशंका है अत्यधिक सावधानी बरतें तथा वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप अपने मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं लाभकारी होगा
धनु राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके चतुर्थ मातृ भाव में विराजमान हैं आप कुछ समय खुद के लिए भी बिताएं इससे आपको शारीरिक और मानसिक ताजगी के साथ ऊर्जा भी मिलेगी आपको अपनी दिनचर्या संबंधी कामों को पूरा करने में पारिवारिक सदस्यों की मदद भी मिल सकती है
वित्त – आज आप ध्यान रखें कि अकारण ही आपका धन क्यों खर्च हो रहा है क्योंकि इससे नकारात्मक परिस्थितियों उत्पन्न हो सकती है और कोई लक्ष्य भी आपके हाथ से निकल सकता है
व्यवसाय– कार्यक्षेत्र में अपने प्रतिद्वंद्वियो के सामने दिखावे की प्रवृत्ति से बचें आपका कोई कर्मचारी भी आपकी योजना को लीक कर सकता है इसलिए लापरवाही बिल्कुल ना करें और सभी कार्यों पर पैनी नजर अवश्य रखें नौकरी में भी किसी के साथ भी उलझे नहीं क्योंकि कोई इंक्वायरी होने संबंधी स्थिति बन रही है
कैरियर – मनचाही नौकरी ना मिलने की वजह से उदासीनता महसूस होगी
प्रेम – जीवन साथी का आपके कार्यों में पूरा सहयोग रहेगा तथा आपसी संबंधों में मजबूती आएगी
स्वास्थ्य– बदलते मौसम की वजह से थकान व सुस्ती महसूस हो सकती है व्यवस्थित दिनचर्या तथा व्यायाम आदि पर भी कुछ समय व्यतीत करें
आज आपका भाग्यांक 8 होगा शुभ रंग महरुम होगा आज आप सरस्वती जी का पूजन करें लाभकारी होगा
मकर राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके तृतीय सहज भाव में विराजमान हैं आज पारिवारिक जिम्मेदारियों का आप बखूबी निर्वाह करेंगे आपका उदारवादी व सहायक दृष्टिकोण सामाजिक कार्यों में एक बेहतरीन मिसाल के रूप में सामने आएगा विद्यार्थी भी अपनी पढ़ाई के प्रति पूर्ण रूप से एकाग्रचित्र रहेंगे
वित्त – आज अचानक ही आपको धन की अच्छी खबर मिल सकती हैं और पिछला रुका हुआ धन भी प्राप्त हो सकता है
व्यवसाय– कोई भी व्यापारिक नया काम आज ना शुरू करें क्योंकि किसी प्रकार के नुकसान होने की स्थिति बनी हुई है आज ग्रह स्थिति भी बहुत अधिक उत्तम नहीं है इसलिए सावधानी बरतना अति आवश्यक है नौकरी पेशा व्यक्ति अपने काम को बखूबी अंजाम दे पाएंगे
कैरियर – प्रोडक्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े लोग सहयोगियों की मदद से बड़ा आर्डर पूरा करवाएंगे
प्रेम – वैवाहिक संबंध मधुर रहेंगे परंतु बाहरी व्यक्तियों का हस्तक्षेप अपने पारिवारिक जीवन पर ना होने दें प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी
स्वास्थ्य– गिरने या किसी वस्तु से चोट लगने की संभावना है काम के साथ साथ अपनी देखभाल करना भी आवश्यक है
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप सरस्वती जी को श्वेत पुष्प अर्पित करें लाभकारी होगा
कुम्भ राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके द्वितीय धन भाव में विराजमान हैं आज अधिकतर समय धार्मिक तथा सामाजिक संबंधी सहयोगात्मक कार्य में व्यतीत होगा गुप्त विद्याओं के प्रति भी आपका विशेष रुझान हो रहा है इस समय आपके व्यक्तित्व के उत्थान संबंधी कुछ नए मार्ग प्रशस्त होने जा रहे हैं
वित्त – आप अपनी पहचान बनाने में सफल रहेंगे बड़ा काम शुरू करने से पहले आर्थिक परिस्थिति मजबूत करने पर ध्यान दें पैसों से जुड़े निर्णय आप सही तरीके से ले पाएंगे आपके विचार भविष्य से जुड़ी योजना को वास्तविकता का रूप लाने के लिए डिसिप्लिन और मेहनत यह दोनों गुण अपनाने होंगे
व्यवसाय– आज अपने कुछ नजदीकी और विश्वसनीय मित्रों के साथ अपने कामकाज संबंधी विचार विमर्श अवश्य करें आपको बेहतरीन मार्गदर्शन प्राप्त होगा तथा लाभदायक अनुबंध भी मिलने के योग हैं परंतु इस बात का ध्यान भी अवश्य रखें कि आपकी कोई गोपनीय बात भी उजागर हो सकती है
कैरियर – अपने दिए शब्दों को न पालना वरिष्ठ द्वारा नाराजगी दिला सकता है
लव– पति पत्नी के बीच भावनात्मक संबंध मजबूत होंगे तथा प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी
स्वास्थ्य– शारीरिक थकान की वजह से कमजोरी महसूस होगी जिसकी वजह से आप पर आलस और सुस्ती हावी हो सकती है
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग सिन्दूरी होगा आज आप दीपदान करें लाभकारी होगा
विवरण – आज चन्द्रमा आपके प्रथम लग्न में विराजमान हैं आज कोई भी काम करने से पहले उसके सभी पहलुओं पर अच्छी तरह सोच विचार अवश्य करें इससे परिस्थितियां पूर्णता आपके पक्ष में हो जाएगी काफी समय से चल रही किसी काम में रुकावट भी आज दूर होगी कुल मिलाकर शांति और सुकून भरा दिन व्यतीत होगा
वित्त – आज आप अपनी आवश्यकताओं को कम करें और धन को संग्रह करने का प्रयास करें क्योंकि अभी तक आप अधिक से अधिक धन खर्च करते रहे हैं
व्यवसाय– अपना पूर्ण ध्यान अपने कार्यस्थल पर ही केंद्रित रखें तथा दूसरों की सलाह की अपेक्षा अपने विचारों को ही प्राथमिकता दें आज मार्केटिंग संबंधी सभी कार्यों को स्थगित रखना ही उचित रहेगा क्योंकि किसी भी प्रकार का फायदा नहीं लग रहा है
कैरियर – उच्च पद पर स्थित अधिकारियों को कठिन निर्णय लेते समय दूसरों की भावनाओं का आदर भी करना होगा
प्रेम – अपनी परेशानियों को जीवन साथी के साथ अवश्य शेयर करें इससे आपको उचित सलाह मिलेगी तथा मनोबल भी बना रहेगा
स्वास्थ्य– मानसिक रूप से अपने आपको कमजोर महसूस करेंगे कुछ समय मनोरंजन व परिवार के साथ व्यतीत करने से कुछ बेहतर महसूस करेंगे
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग केसरिया होगा आज आप सरस्वती जी का पूजन करें लाभकारी होगा