कपूरथला (वीकैंड रिपोर्ट) : अब मेल और एक्सप्रेस ट्रेन (Express train) के एसी कोच (AC Coach) में गरीब तबका भी सफर का आनंद उठा सकेगा। रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर दौड़ने वाली तमाम ट्रेनों में एसी 3-टियर इकनॉमी (Ac 3-tier Economy) के डिब्बे जुड़ेंगे। आरसीएफ (रेल कोच फैक्टरी) को रेल मंत्रालय से मिले 248 डिब्बे बनाने के लक्ष्य में से विकट परिस्थितियों के बीच 15 कोचों की पहली रैक रवाना कर दी गई है।
आरसीएफ (RCF) के जीएम रवींद्र गुप्ता (GM Ravindra Gupta) ने हरी झंडी दिखाकर नॉर्दर्न-वेस्टर्न रेलवे (Northern-Western Railway) NWR, नॉर्दर्न-सेंट्रल रेलवे (Northern-Central Railway) NCR और वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) WR को ये रैक भेजे हैं। जीएम रवींद्र गुप्ता ने बताया कि आरसीएफ (RCF) ने भारतीय रेल के पहले 3-टियर एसी इकनॉमी (Ac 3-tier Economy) क्लास कोच का मात्र तीन महीने में निर्माण किया। जिसके बाद इसी वर्ष 10 फरवरी को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस लग्जरी खूबियों वाले किफायती एसी 3-टियर कोच के नए प्रोटोटाइप का अनावरण किया था।
मार्च में इसके ट्रायल के सफल होने के बाद विधिवत निर्माण कार्य शुरू हुआ था। प्रत्येक कोच में दिव्यांगों की सुगमता के हिसाब से शौचालय के दरवाजे तैयार किए गए हैं। इन कोचों के डिजाइन में कई बदलाव किए गए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------