चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Bhagwant Mann Took Oath as CM : भगवंत मान ने बुधवार को पंजाब के CM के पद की शपथ ली. उन्हें पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. भगत सिंह के गांव खटकर कलां में यह शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इस शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल समेत दिल्ली AAP के तमाम नेता शामिल हुए. पंजाब विधानसभा चुनाव में AAP को प्रचंड जीत मिली है.
यह भी पढ़ें : First Guarantee of AAP – Kejriwal का पहला वादा, AAP की सरकार बनते ही पंजाबियों को मिल सकता ये तोहफा
भगवंत मान पंजाब के 17वें CM बन गए हैं. कार्यकाल के हिसाब से वे पंजाब के 25वें CM हैं. शपथ लेने के बाद भगवंत मान ने कहा, पंजाब के कोने-कोने से भगत सिंह के गांव आए लोगों का मैं तहे दिल से धन्यवाद करता हूं. दिल्ली की कैबिनेट यहां बैठी है. CM केजरीवाल, डिप्टी CM आए हैं. यहां पंजाब के विधायक बैठें, जिन्होंने बहुत अच्छी जीत हासिल की. यहां होने की खास वजह है. ये भगवंत सिंह का गांव है.
Bhagwant Mann Took Oath as CM : AAP उनके सपनों को पूरा करने के लिए काम कर रही है. ये गांव मेरे लिए नया नहीं है. मैं यहां बहुत बार आया हूं. AAP का जनता ने साथ दिया. कई जन्म लेने पड़ेंगे, जनता के इस प्यार को उतारने के लिए. मान ने कहा, जिन लोगों ने वोट नहीं दिया, मैं उनका भी CM हूं, उनकी भी सरकार है. हमें कोई अहंकार नहीं करना है. जनता चाहती है, तो अर्श पर पहुंचा देती है, अगर चाहे तो फर्श पर पहुंचा देती है.