भोगपुर (वीकैंड रिपोर्ट) : Accident in Bhogpur : जालंधर में भोगपुर के ग्राम सगरंवाली के तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो भाई हरप्रीत सिंह व लवप्रीत सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह व ग्राम सगरंवाली के राजकुमार लुबाना बीते एक दिन पहले मोटरसाइकिल पर श्री आनंदपुर साहिब होला मोहल्ला में शामिल होने के लिए घर से निकले थे, जहां तड़के करीब 3 बजे मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : Bhagwant Mann Took Oath as CM – पंजाब के नए CM बने भगवंत मान, शपथ लेते समय कही ये बात
Accident in Bhogpur : सूचना मिलने पर गांव की सरपंच जसविंदर कौर व जतिंदरपाल सिंह ने बताया कि दोनों मृतक भाई अपनी आजीविका के लिए भोगपुर निजी दुकानों में काम कर रहे थे और तीनों युवकों की मौत से गांव समेत पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।