अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) : Amritsar Murderer Minor Nihang Arrested : पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल के पास हुए युवक के कत्ल मामले में पुलिस ने दूसरे निहंग को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गुरुवार को ही रमनदीप सिंह और एक निहंग चरणजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दूसरा निहंग फरार था। पकड़े जाने के बाद पता चला कि दूसरा निहंग नाबालिग है, जिसके चलते पुलिस ने उसकी पहचान को गोपनीय रखा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कत्ल के बाद दोनों ही निहंग तरनतारन चले गए थे, जबकि रमनदीप सामने स्थित होटल गोड गिफ्ट में रोज की तरह नौकरी कर रहा था। जिस समय पुलिस अंदर की CCTV चेक कर रही थी, रमनदीप होटल के बाहर स्टूल पर बैठा हुआ था। पुलिस ने उसे तुरंत वहीं से गिरफ्तार कर लिया, जबकि चरणजीत को तरनतारन से पकड़ा गया। चरणजीत की निशानदेही और साइबर सेल की मदद से पुलिस शुक्रवार देर शाम दूसरे निहंग तक भी पहुंच गई।
Amritsar Murderer Minor Nihang Arrested : गिरफ्तारी के समय पता लगा नाबालिग है
जिस समय पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया तो पता चला कि वह नाबालिग है। दूसरे निहंग की उम्र महज 15 साल है। जिसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी और उसे गिरफ्तार करने के लिए जुवेनाइल नियमों की पालना की गई। अब पुलिस आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश करेगी।
यह भी पढ़ें : Google Alert : गूगल पर इन चीजों को कभी न करें सर्च, वरना खानी पड़ सकती है जेल की हवा
जानें क्या था मामला
Amritsar Murderer Minor Nihang Arrested : तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद अब मामले से पर्दा हटने लगा है। शुरुआत में यह झगड़ा जहां नशीले पदार्थ को लेकर माना जा रहा था, यह झगड़ा युवती के चलते हुआ था। बाइक के साथ चलती युवती को देख निहंग रुक गए थे। जिसके बाद निहंगों ने बाइक की चाबी निकाली ली और झगड़ा बढ़ गया। बात इतनी अधिक बढ़ गई कि मृतक हरमनजीत सिंह पर निहंगों व रमनजीत सिंह ने हमला कर दिया। युवती भी झगड़ा देख वहां से चली गई। वहीं दूसरी तरफ अधिक खून बह जाने के कारण हरमन की भी मौके पर ही मौत हो गई।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------