पटियाला (वीकैंड रिपोर्ट): शहर से कुछ दूरी पर सगे बहन-भाई ने भाखड़ा नहर में छलांग मार दी। इनमें से बहन को गोताखोरों ने बचा लिया, जबकि भाई पानी में बह गया। लड़की अभी बेहोश है और अस्पताल में इलाज अधीन है।
पहले मामला थाना बखशीवाला के पास पहुँचा परन्तु उन्होने थाना त्रिपड़ी को सूचित कर दिया। थाना त्रिपड़ी के ऐस्स. ऐच्च. ओ. हरजिन्दर सिंह ढिल्लों ने बताया कि लड़की की पहचान गगनवीर कौर (30) के रूप में हुई, जबकि भाई का नाम गगनदीप सिंह निवासी न्यू मेहर सिंह कालोनी है।
उनकी माता की कुछ साल पहले मौत हो गई थी और की पिता इस साल मार्च में मौत हो गयी, जिस का ग़म दोनों बहन -भाई बर्दाश्त न कर सके। दोनों बहन-भाई विवाहित हैं। एसएचओ ढिल्लों ने बताया कि क्योंकि लड़की होश में नहीं है और बयान देने के काबिल नहीं। इसलिए बयानों के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।