अहमदाबाद (वीकैंड रिपोर्ट): गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ का प्रकोप जारी है. लगातार हो रही बारिश से गुजरात के कई बांध लबालब भर चुके हैं. इससे आसपास के इलाकों में खतरा और बढ़ गया है. खतरे की आशंका को देखते हुए शनिवार को नर्मदा बांध के 23 गेट खोल दिए गए. नर्मदा बांध यानी सरदार सरोवर बांध का जलस्तर काफी बढ़ गया है. अब सरदार सरोवर बांध से 5 लाख क्युसेक पानी छोड़ा जा रहा है.
पानी छोड़े जाने से पहले भरुच के गांव को अलर्ट किया गया है. सरदार सरोवर बांध बनने के बाद दूसरी बार 23 गेट खोले गए हैं. मध्य प्रदेश में हो रही भारी बारिश की वजह से बांध के 23 गेट खोले गए हैं. इससे पहले नर्मदा सरदार सरोवर बांध के 10 दरवाजों को खोल दिया गया था. सरदार सरोवर बांध फिलहाल 130 मीटर के ऊपर से बह रहा है. नर्मदा के आसपास के 30 गांवों को अलर्ट किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले एक दो दिनों में गुजरात में भारी बारिश हो सकती है. इससे सरदार सरोवर बांध में पानी का स्तर और बढ़ने की आशंका है. इसे देखते हुए दरवाजे खोले जाने का निर्देश जारी किया गया है.
दूसरी ओर मध्य प्रदेश में हो रही तेज बारिश के कारण भी बांध के गेट खोले गए हैं. बांध में पानी की आवक लगातार जारी रहने के कारण गेट खोले गए हैं. नर्मदा के आसपास के कई गावों को अलर्ट जारी किया गया है.