लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) : Accident on National Highway : खन्ना नेशनल हाईवे पर कोहरे के कारण भीषण हादसा हो गया। वहां 25 से 30 गाड़ियां टकरा गईं, जिनमें स्कूली बच्चों को ले जा रही बसें भी शामिल थीं। लोगों ने नेशनल हाईवे के बीच खड़े होकर शोर मचाया और दूसरे लोगों को हादसे का शिकार होने से बचाया।
Accident on National Highway : जानकारी के मुताबिक, दहेड़ू गांव के पास पहले लुधियाना के एक स्कूल की बस आगे जा रही गाड़ी, जिसमें शीशा लोड था, के साथ टकरा गई। पीछे आ रही गाड़ियां इन वाहनों के साथ टकराती रहीं। इस हादसे में कुल 25 से 30 कारें शामिल थीं. लुधियाना से स्कूली बच्चे कुरुक्षेत्र टूर पर जा रहे थे। बस में 40 से 50 बच्चे थे। गनीमत रही कि किसी बच्चों को कोई चोट नहीं आई।
घटना की सूचना मिलने के बाद ट्रैफिक पुलिस प्रभारी परमजीत सिंह बैनीपाल और कोट पुलिस चौकी प्रभारी जगतार सिंह मौके पर पहुंचे। क्षतिग्रस्त वाहनों को एक तरफ कर दिया गया। इस घटना की जांच भी शुरू कर दी गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------