
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) – Accident involving 85 youths travelling from France to Britain : पंजाब के युवा या तो विदेश जाने का इंतज़ार कर रहे हैं, या फिर नशे की बाढ़ उन्हें बर्बाद कर रही है। विदेशों में पंजाबियों से जुड़ी रोज़ाना हो रही घटनाएँ दिल दहला देने वाली हैं। फिर भी, विदेश जाने का सपना अभी थमा नहीं है। लोग किसी भी तरह विदेश जाना चाहते हैं और इसके लिए कुछ भी करने को मजबूर हैं।
हाल ही में फ्रांस से एक घटना सामने आई है, जहाँ डंकी मार्ग से फ्रांस से ब्रिटेन जा रहे 85 युवकों के साथ एक बड़ा हादसा हो गया है। खबरों के अनुसार, 1 अक्टूबर को 85 युवकों को फ्रांस से ब्रिटेन ले जा रही नाव अचानक विस्फोट और हवा का रुख बदलने के कारण डूब गई। इस घटना में जालंधर के आदमपुर के भटनुरा लुबाना गाँव का 29 वर्षीय युवक अरविंदर सिंह लापता हो गया। सभी युवक 1 अक्टूबर को फ्रांस के डंकर्क से रवाना हुए थे और रास्ते में यह हादसा हो गया।
हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद फ्रांसीसी पुलिस ने युवकों को बचा लिया, लेकिन पंजाब के पांच युवकों में से जालंधर का अरविंदर सिंह अभी भी लापता है। उसके लापता होने की खबर मिलने के बाद से परिवार सदमे में है। अरविंदर सिंह के छोटे भाई ने बताया कि 2 अक्टूबर को हमें फोन आया कि नाव चालक के साथ मौजूद चार लड़कों को फ्रांसीसी पुलिस ने बचा लिया है और अरविंदर सिंह लापता है। परिवार ने सरकार से युवकों की तलाश की अपील की है। अभी तक फ्रांसीसी पुलिस ने युवकों की तलाश के बारे में परिवार को कोई जानकारी नहीं दी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











