जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : AAP Statement Against CM Channi : आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के वरिष्ठ नेता राजविंदर कौर, रमणीक रंधावा, सुरिंदर सिंह सोढी तथा प्रिंसिपल प्रेम कुमार ने कहा की कई कई वर्षों से सड़कों पर हताश होकर घूम रहे पंजाब के बेरोजगारों के मामले उठाए। उन्होंने मांग की है कि प्रदेश के सभी बेरोजगार नौजवानों को नौकरी दी जाए ,क्योंकि कांग्रेस घर-घर नौकरी के वादे के साथ सत्ता में आई थी। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने चन्नी सरकार को कांग्रेस का चुनावी मैनिफेस्टो याद करवाते हुए बेरोजगारों को प्रति महीना 2500 रुपये भत्ता अब तक के बकाया समेत दिए जाने की बात कही।
यह भी पढ़ें : Captain New Party Name- सात पन्नों का इस्तीफा भेज, कैप्टन ने किया नई पार्टी के नाम का ऐलान
जालंधर मंगलवार को प्रेस क्लब में सभी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस और अकाली-भाजपा सरकारों की नौजवानी विरोधी नीतियों के कारण आज पंजाब की 7.3 बेरोजगारी दर ने राष्ट्र की 4.8 प्रतिशत बेरोजगारी दर को भी पछाड़ दिया है, यह अत्यंत चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि सबसे दुर्भाग्यपूर्ण पहलू यह है कि अकाली-भाजपा सरकार की तरह प्रदेश की कांग्रेस सरकार नौजवानों को न रोजगार देती है और न ही अपने नौजवानों पर भरोसा करती है। इसकी मिसाल पिछली बादल सरकार द्वारा वर्ष 2013 में वीआईपी सुरक्षा के लिए `इंटीग्रेटेड डिग्निटरीज प्रोटेक्शन यूनिट’ स्थापित करना है, जिसमें अब तक करीब 650 अधिकारी और कर्मचारियों को विभिन्न पदों पर भर्ती किया जा चुका है। यह सभी अधिकारी-कर्मचारी पंजाब के बाहर दूर-दराज राज्यों से संबंधित हैं और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों में काम कर चुके हैं।
AAP Statement Against CM Channi : इन्हें पंजाबी भाषा भी अच्छी तरह नहीं आती लेकिन इनकी भर्ती ने पंजाब पुलिस की सभी सीनियोरिटी लिस्ट बिगाड़ दी है और प्रदेश के सैकड़ों योग्य उम्मीदवारों का हक मार लिया है। चीमा ने बताया कि चुनावी समय के दौरान निकाले गए छोटे-मोटे पदों पर भी बाहरी राज्यों के उम्मीदवार कब्जा कर रहे हैं। पीएसटीसीएल में भर्ती की हालही के दौरान तैयार हुई अंतिम सूची में भी 50 से 71 प्रतिशत तक बाहरी उम्मीदवारों का नाम आना भी इसकी एक और मिसाल है। उन्हों ने मांग की है कि बाहरी राज्यों के उम्मीदवारों को रोकने के लिए पंजाब सरकार अपने सभी वर्गों के उम्मीदवारों को पंजाब डोमिसाइल के अधिक नंबर निर्धारित करना सुनिश्चित करे। इसी तरह अन्य राज्यों की तरह प्रदेश सरकार प्राइवेट नौकरियों में पंजाबी नौजवानों के लिए कम से कम 80 प्रतिशत कोटा सुनिश्चित करे।
यह भी पढ़ें : CM Channi & Sidhu Reached Kedarnath – पंजाब के CM चन्नी और सिद्धू पहुंचे केदारनाथ, हरीश रावत से की मुलाकात
आप के सीनियर नेताओं ने सरकारी भर्ती पीपीएससी और पीएसएसएस बोर्ड के माध्यम से कराए जाने की वकालत करते हुए निजी कंपनी, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज कंपनी (टीसीएस) पर तुरंत पाबंदी लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि टीसीएस का कार्य पारदर्शी नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस भर्तियों का फिजिकल ट्रायल भी निजी कंपनी के बजाय पंजाब पुलिस के नोडल अधिकारी द्वारा लिया जाए। उन्होंने कहा की सरकारी भर्तियों के लिए प्रतियोगिता परीक्षा की अंतिम मैरिट सूची में वेटिंग लिस्ट अनिवार्य की जाए और अगले वर्ष 6 महीने के दौरान रिक्त होने वाले पद वेटिंग लिस्ट के अनुसार ही भरे जाएं। सुरिंदर सिंह सोढी ने बेरोजगार नौजवानों की मांग पर भविष्य की सभी भर्ती परीक्षाएं ऑफलाइन और एक शिफ्ट में एक ही दिन करवाई जाने की बात कही।
चीमा ने उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट और ओवरएज की सीमा शर्त हटाने की मांग भी की। इसी तरह भर्ती परीक्षा के लिए बेरोजगारों की व्यापक फीस माफ करने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बेरोजगारों को प्रति महीना भत्ता पिछले वर्षों के बकाए समेत दिया जाए ,क्योंकि कांग्रेस सरकार ने वादे के अनुसार किसी को भी भत्ता नहीं दिया है। प्रिंसिपल प्रेम कुमार ने मुख्यमंत्री चन्नी के दावों के उलट जल स्रोत विभाग के दस्तावेज दिखाते हुए बताया कि चन्नी सरकार किस प्रकार सेवा मुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों के सेवाकाल में बढ़ोतरी कर रही है। इसके साथ ही उन्हों ने सरकारी कॉलेजों में पढ़ा रहे गेस्ट फैकल्टी टीचरों की सेवाएं बिना शर्त पहल के आधार पर पक्की करने की मांग की। इस अवसर पर उप प्रधान हरचरण सिंह संधू,गौरव पूरी व्यापार मंडल अध्यक्ष,दर्शन लाल भगत एस सी विंग उप प्रधान,सीनियर नेता जोगिंदर पाल शर्मा, डी सी पी बलकार सिंह, आई एस बग्गा, सुभाष शर्मा सेक्रेटरी, संजीव भगत, अजय भगत मौजूद थे।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/BLC1S209t5CLqAaHcVGeYH
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------