जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): जालंधर में शनिवार को एक बार फिर से बड़ा कोरोना धमाका हुआ है। दिसके बाद डिले में कोरोना पेशेंट का आंकड़ा 3800 के पार हो गया है। जिले में कोरोना के आज 93 नए केस सामने आए हैं जिससे एक बार फिर से लोगों में चिंता का माहौल फैल गया है। आज आए नए केसों में अधिकतर जालंधर के शेखां बाज़ार तता संतोषी नगर इलाके के लोग शामिल हैं।
उधर जालंधर में कोरोना का कहर अब लोगों की ज़िंदगियों से खिलवाड़ करने लगा है। जिसके कारण जिले में कोरोना पेशेंट की मौत का सिलसिला तेज हो गया है। जालंधर में कोरोना के कारण अब तक 103 लोगों की मौत हो चुकी है। 100 के पार आंकड़ा कब हो गया पता ही नहीं चला।
जालंधर में शनिवार को कोरोना के कारण 3 लोगों की मौत की खबर है। पता टला है कि दो लोगों की निजी अस्पताल में मौत हो गई जबकि एक महिला की मिल्ट्री अस्पताल में मौत हो गई।
इससे पहले शुक्रवार को कोरोना से जालंधर में पांच महिलाओं व आढ़ती सहित छह मरीजों को मौत हो गई। वहीं, थाना फिल्लौर के मुलाजिम, निजी अस्पताल तथा एसबीआइ के मुलाजिम सहित 128 लोग संक्रमित हो गए।
शुक्रवार को पहली बार कोरोना ने एक दिन में पांच महिलाओं सहित छह को मौत ने लील लिया। कार्ड व कैलेंडरों के कारोबारी परिवार से जुड़ी 67 साल की महिला की निजी अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई।
जैन कालोनी निवासी मरीज को पहले सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया था और उसके बाद उसे निजी अस्पताल रेफर किया गया।
वहीं, मकसूदा सब्जी मंडी में 55 साल के आढ़ती की कोरोना से मौत हो गई। उनका कपूरथला रोड़ पर स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। लाल बाजार निवासी 65 साल की महिला को वीरवार देर शाम कोरोना होने की पुष्टि हुई थी। सुबह उसे अस्पताल में शिफ्ट करना था। सुबह एंबुलेंस लेने घर पहुंची इससे पहले उनकी मौत हो चुकी थी।