अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट): एस.जी.आर.डी. (श्री गुरु रामदास इंटरनैशनल) एयरपोर्ट अमृतसर पर कस्टम विभाग की टीम ने दुबई से अमृतसर आई फ्लाइट में से 74 लाख रुपए की कीमत का सोना जब्त किया है। सोने का वजन 1.422 किलो है और यह 24 कैरेट है।
कस्टम विभाग के डिप्टी कमिश्नर बसन्त कुमार (आई.आर.एस.) की टीम की तरफ से फ्लाइट से आए यात्रियों के सामान की चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक यात्री के बैग से सोने की खेप को ट्रेस किया गया। गुरदासपुर के रहने वाले यात्री ने सोने को बड़े ही शातिराना तरीके से सोने की वॉयर्स (तार) बनाकर बैग के अन्दर इस प्रकार से फिट किया हुआ था कि मानो वॉयर्स बैग का ही हिस्सा हो, लेकिन तजुर्बेकार अधिकारियों ने सोना तस्कर के इरादों को नाकाम कर दिया।
सोने की खेप के साथ पकड़ा गया व्यक्ति एक कोरियर ही निकला है और वह किसी बड़े सोना तस्कर के लिए काम कर रहा था। कस्टम विभाग के डिप्टी कमिश्नर बसंत कुमार वहीं कस्टम अधिकारी हैं, जिन्होंने आई.सी.पी. अटारी बार्डर पर अपनी तैनाती के दौरान पाकिस्तान से आयातित नमक से 532 किलो हैरोइन व 52 किलो मिक्सड नॉरकोटिक्स जब्त की थी।
Please like our page
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------